ETV Bharat / state

रायपुर में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत - रायपुर का तापमान

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

rain in raipur
रायपुर में झमाझम बारिश
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 8:29 AM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं वहीं कई इलाकों में तेज धूप खिली है.

रायपुर में झमाझम बारिश

राजधानी रायपुर में 4 दिन के बाद आज झमाझम बारिश हुई है. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, बस्तर, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव समेत कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. बिलासपुर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम में बदलाव की संभावना

rain in raipur
रायपुर में भारी बारिश

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगस्त महीने में रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर थे. बारिश से जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका गंगानगर,बरेली, आजमगढ़ और उसके बाद पूर्व की ओर उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है. जिसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

rain in raipur
रायपुर में बारिश
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम का हाल
रायपुर33°C26°Cमौसम साफ
बिलासपुर34°C26°Cकुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे
दुर्ग33°C25°Cघने बादल
अंबिकापुर31°C24°Cघने बादल
कोरबा31°C23°Cघने बादल
बस्तर31°C23°Cघने बादल
रायगढ़33°C26°Cघने बादल
बलौदाबाजार33°C26°Cघने बादल
राजनांदगांव32°C25°Cघने बादल
जशपुर29°C23°Cघने बादल
धमतरी32°C25°Cघने बादल
महासमुंद33°C25°Cघने बादल

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात

  • महासमुंद में 48 घंटे से भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले.
  • बलरामपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर.
  • बारिश के कारण उफान पर बिल्हा की मनियारी नदी.
  • धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त. सड़कों पर भरा पानी.

पढ़ें: रायपुर: आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

बाढ़ से प्रभावित जिले

  • सूरजपुर में बारिश ने छीना आशियाना. किसी के घर से छप्पर गायब, तो कई घर भी हुए तबाह.
  • जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सड़क पर रहने को मजबूर हुआ परिवार.
  • रायगढ़ में बाढ़ से कई घरों में घुसा पानी, प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद.
  • बेमेतरा में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा, SDRF ने 211 लोगों का किया रेस्क्यू.
  • राजनांनदगांव में 400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, कलेक्टर ने किया राहत कार्य का निरीक्षण.

रायपुर: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं वहीं कई इलाकों में तेज धूप खिली है.

रायपुर में झमाझम बारिश

राजधानी रायपुर में 4 दिन के बाद आज झमाझम बारिश हुई है. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, बस्तर, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव समेत कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. बिलासपुर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम में बदलाव की संभावना

rain in raipur
रायपुर में भारी बारिश

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगस्त महीने में रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर थे. बारिश से जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका गंगानगर,बरेली, आजमगढ़ और उसके बाद पूर्व की ओर उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है. जिसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

rain in raipur
रायपुर में बारिश
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम का हाल
रायपुर33°C26°Cमौसम साफ
बिलासपुर34°C26°Cकुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे
दुर्ग33°C25°Cघने बादल
अंबिकापुर31°C24°Cघने बादल
कोरबा31°C23°Cघने बादल
बस्तर31°C23°Cघने बादल
रायगढ़33°C26°Cघने बादल
बलौदाबाजार33°C26°Cघने बादल
राजनांदगांव32°C25°Cघने बादल
जशपुर29°C23°Cघने बादल
धमतरी32°C25°Cघने बादल
महासमुंद33°C25°Cघने बादल

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात

  • महासमुंद में 48 घंटे से भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले.
  • बलरामपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर.
  • बारिश के कारण उफान पर बिल्हा की मनियारी नदी.
  • धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त. सड़कों पर भरा पानी.

पढ़ें: रायपुर: आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

बाढ़ से प्रभावित जिले

  • सूरजपुर में बारिश ने छीना आशियाना. किसी के घर से छप्पर गायब, तो कई घर भी हुए तबाह.
  • जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सड़क पर रहने को मजबूर हुआ परिवार.
  • रायगढ़ में बाढ़ से कई घरों में घुसा पानी, प्रशासन कर रहा पीड़ितों की मदद.
  • बेमेतरा में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा, SDRF ने 211 लोगों का किया रेस्क्यू.
  • राजनांनदगांव में 400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, कलेक्टर ने किया राहत कार्य का निरीक्षण.
Last Updated : Sep 10, 2020, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.