रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 17 जनवरी 2023 तक 100 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की है. इस उपलब्धि को गिनाने पूरी सरकार और उसके मंत्री एकजुट हो गए हैं. इसी कड़ी ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से खास बात की. आइए सुनिए भगत ने धन खरीदी को लेकर क्या कहा..
सवाल: इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए सरकार के द्वारा कैसी व्यवस्था की गई थी ?
जवाब: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं. तब से लगातार किसानों के लिए एक से बढ़कर एक काम किया जा रहा है. सबसे पहले किसानों का 10 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया. उसके बाद ₹2500 प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई.
केंद्र की आपत्ति के बाद भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2640 रुपए क्विंटल धान का कीमत किसानों के खाते में दिया जा रहा है. इसलिए कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ सरकार एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रही है. वहीं धान खरीदी में सभी पुराने आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 100 करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदी के आंकड़े को हासिल किया है. जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Elections 2023: टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा "भाजपा कभी ज्वाइन नहीं करूंगा"
सवाल: धान खरीदी में आपने सेंचुरी लगाई है लेकिन भाजपा सरकार कह रही है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया है ?
जवाब: जिसके द्वारा भी इस तरह का बयान दिया जा रहा है. वह झूठ के अलावा कुछ नहीं है. या तो उन्हें धान खरीदी नीति की जानकारी नहीं है या तो जानबूझकर के झूठ बोल रहे हैं. या लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. धान खरीदी हमेशा राज्य सरकार अपने संसाधनों से बैंक से लोन लेकर के करती है. केंद्र इसमें एक पैसा नहीं देता है.
सवाल: आगामी विधानसभा चुनाव में धान खरीदी का मुद्दा कांग्रेस के लिए कितना लाभप्रद और सार्थक होगा ?
जवाब: जिस प्रदेश के पहचान धान के कटोरे से हो, वहां मेहनतकस लोगों और किसानों के लिए पूरे हिंदुस्तान में उनके धान को सबसे अधिक कीमत पर छत्तीसगढ़ में खरीदा जाना बड़ी उपलब्धि है.