रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी परिवर्तन यात्रा भी निकाल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में बरकरार रहने की पूरी कोशिश में जुटी है. आलम यह है कि चुनावी साल में हर मुद्दे पर पक्ष विपक्ष, आमने सामने हैं. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर कांग्रेस तंज कस रही है तो बीजेपी भी कांग्रेस को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
भूपेश बघेल को मिलेगा चांद पर प्लॉट: बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने दावा किया कि परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी. चंद्राकर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब यह साबित करता है कि भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ में अब कोई अधिकार नहीं है. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि भूपेश बघेल की पारी खत्म हो चुकी है. अब नया सीन शुरू होगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग भागीदारी निभाएंगे. ये लोग छत्तीसगढ़ को सजाएंगे, संवारेंगे साथ ही यहां होने वाले लूट को रोकेंगे.
अब भूपेश बघेल को चांद पर प्लॉट मिलेगा. भूपेश बघेल को अब छत्तीसगढ़ में नहीं अब हम रोवर और विक्रम के जरिए चांद के दक्षिणी हिस्से में यदि कोई प्लॉट है तो वहां हम ससम्मान भूपेश बघेल को बसाएंगे- -अजय चंद्राकर, बीजेपी विधायक
कांग्रेस ने किया पलटवार: अजय चंद्राकर के परिवर्तन वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है. शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ बुलाया लेकिन भाजपा की किसी भी सभा में भीड़ नहीं जुट रही. बीजेपी की सभा कम नुक्कड़ ज्यादा लग रही है. परिवर्तन यात्रा में अमित शाह दंतेवाड़ा आने वाले थे, लेकिन वहां भीड़ न होने की वजह से वो नहीं आए. स्मृति ईरानी भी दंतेवाड़ा पहुंचने की जगह जगदलपुर एयरपोर्ट से ही वापस चली गईं.
अजय चंद्राकर पर कांग्रेस का हमला: छत्तीसगढ़ सीएम को चांद पर बसाने की बात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की सारी बातें अस्तित्वहीन है. भाजपा के जो नेता यह बयान दे रहे हैं वह अस्तित्वहीन व्यक्ति हैं.
2018 के विधानसभा चुनाव में कुरुद से कांग्रेस का बागी खड़ा नहीं हुआ होता तो अजय चंद्राकर विधानसभा जाने के लायक ही नहीं रहते. सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी, कांग्रेस
जानिए पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय: पॉलिटिकल एक्सपर्ट अनिरुद्ध दुबे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में सिर्फ 13 विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं. भारतीय जनता पार्टी अपनी पुरानी स्थिति को वापस लाने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.इस परिवर्तन यात्रा से भाजपा को कार्यकर्ताओं के मनोबल को बूस्टअप करने का मौका मिला है. दुबे ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का संगम बिलासपुर में होगा. जिसमें शामिल होने पीएम मोदी भी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के भाषण से कार्यकर्ता तो चार्ज होते ही है मोदी जी का भाषण आम जनता पर भी अपना अच्छा खासा प्रभाव डालता है.
''परिवर्तन यात्रा का राजनीतिक लाभ ज्यादा होता है लेकिन आम जनता में इसका प्रभाव आंशिक रूप से होता है."-अनिरुद्ध दुबे, पॉलिटिकल एक्सपर्ट
साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी है, लिहाजा छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. यही वजह है कि सभी सियासी दल पसीना बहा रहे हैं ताकि विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए भी जमीन तैयार की जा सके.