ETV Bharat / state

अब शहर में जीरो होगा क्राइम! 'वेंडर आइज़ एप्लीकेशन' लॉन्च करेगी पुलिस - Raipur Police

रायपुर पुलिस ने क्राइम ग्राफ को कम करने के लिए एक डिजिटल माध्यम की मदद ली है. पुलिस अब स्ट्रीट वेंडर पर नजर रखने के लिए 'वेंडर आइज़ एप्लीकेशन' लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत अब वेंडर पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी.

Police will to launch Vendor Eyes Application
रायपुर होगा क्राइम फ्री
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 10:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. हत्या, मारपीट, चाकूबाजी, बलवा जैसे मामले आए दिन शहर में देखने को मिल रहे हैं. पुलिस अपनी तरफ से क्राइम को कम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस उसमें असफल होते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस वेंडर आइज़ एप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस एप्लीकेशन में पुलिस शहर के सभी ठेले, खोपचे वालों की डिटेल नोट करेगी.

अब शहर में जीरो होगा क्राइम!

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन से पुलिस रखेगी शहर के सभी ठेला वालों के डिटेल

अक्सर दूसरे राज्यों में चोरी, हत्या, लूट जैसे क्राइम को अंजाम देकर अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए दूसरे शहर आकर ठेला खोपचा लगाकर शहर के माहौल में ढल जाते हैं. जिससे किसी को उन पर शक ना हो. ऐसे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब वेंडर आइज़ एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रही है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस शहर के सभी छोटे-मोटे दुकानदार और ठेला वालों पर नजर रखेगी. जिससे अपराधिक मामले कम हो.

Police will to launch Vendor Eyes Application
क्राइम फ्री होगा रायपुर

बीजेपी के कर्ज लेने वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार-कहा, 'कौन नहीं लेता कर्ज'

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन में भरी जाएंगी ये डिटेल

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन में वेंडर का नाम, स्थाई और अस्थाई पता, मोबाइल नंबर, रिश्तेदार का नाम पता, मोबाइल नंबर, ठेला-गुमती लगाने का स्थान, दुकान कितने बजे खुलती है और कितने बजे बंद होती है. जैसी तमाम जानकारी एप्लीकेशन में रजिस्टर की जाएगी. साथ ही वेंडर की फोटो और उसकी दुकान की फोटो उसका पहचान पत्र भी एप्लीकेशन में अटैच किया जाएगा. इसका पूरा ब्यौरा संबंधित थाने में रखा जाएगा.

Police will to launch Vendor Eyes Application
रायपुर में क्राइम पर लगेगी लगाम

शहर में 1,800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर

पुलिस के मुताबिक शहर में 1,800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर है, जो नियमित ठेला, गुमटी या फिर जमीन पर सामान रखकर बेचते हैं. इसमें अधिकतर वेंडर दूसरे राज्य या फिर दूसरे जिले के हैं. पुलिस को इन सब की डिटेल तैयार करने के बाद पहचान कर पाना आसान होगा. साथ ही क्राइम होने पर सबूत इकट्ठा करने में भी पुलिस को सहायता मिलेगी.

बढ़ते क्राइम को रोकने में होगी आसानी

एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि हम जल्द एक एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसका नाम वेंडर आइज़ एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों की डिटेल बनाई जाएगी कि वह कहां के हैं. क्या काम करते हैं उनका पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर क्या है. उनके रिश्तेदारों का पता सब इस एप्लीकेशन में रजिस्टर किया जाएगा.

ताकि पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी रहे और कहीं घटना, दुर्घटना हो तो इस डिटेल का हम उपयोग कर सकें. अभी इस एप्लीकेशन की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को यह एप्लीकेशन दिया जाएगा. सभी अधिकारी अपने एरिया के स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन इस एप्लीकेशन में करेंगे. ताकि कभी भी कोई भी जरूरत पड़ने पर इस डिटेल का उपयोग किया जा सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. हत्या, मारपीट, चाकूबाजी, बलवा जैसे मामले आए दिन शहर में देखने को मिल रहे हैं. पुलिस अपनी तरफ से क्राइम को कम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस उसमें असफल होते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस वेंडर आइज़ एप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस एप्लीकेशन में पुलिस शहर के सभी ठेले, खोपचे वालों की डिटेल नोट करेगी.

अब शहर में जीरो होगा क्राइम!

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन से पुलिस रखेगी शहर के सभी ठेला वालों के डिटेल

अक्सर दूसरे राज्यों में चोरी, हत्या, लूट जैसे क्राइम को अंजाम देकर अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए दूसरे शहर आकर ठेला खोपचा लगाकर शहर के माहौल में ढल जाते हैं. जिससे किसी को उन पर शक ना हो. ऐसे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब वेंडर आइज़ एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रही है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुलिस शहर के सभी छोटे-मोटे दुकानदार और ठेला वालों पर नजर रखेगी. जिससे अपराधिक मामले कम हो.

Police will to launch Vendor Eyes Application
क्राइम फ्री होगा रायपुर

बीजेपी के कर्ज लेने वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार-कहा, 'कौन नहीं लेता कर्ज'

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन में भरी जाएंगी ये डिटेल

वेंडर आइज़ एप्लीकेशन में वेंडर का नाम, स्थाई और अस्थाई पता, मोबाइल नंबर, रिश्तेदार का नाम पता, मोबाइल नंबर, ठेला-गुमती लगाने का स्थान, दुकान कितने बजे खुलती है और कितने बजे बंद होती है. जैसी तमाम जानकारी एप्लीकेशन में रजिस्टर की जाएगी. साथ ही वेंडर की फोटो और उसकी दुकान की फोटो उसका पहचान पत्र भी एप्लीकेशन में अटैच किया जाएगा. इसका पूरा ब्यौरा संबंधित थाने में रखा जाएगा.

Police will to launch Vendor Eyes Application
रायपुर में क्राइम पर लगेगी लगाम

शहर में 1,800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर

पुलिस के मुताबिक शहर में 1,800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर है, जो नियमित ठेला, गुमटी या फिर जमीन पर सामान रखकर बेचते हैं. इसमें अधिकतर वेंडर दूसरे राज्य या फिर दूसरे जिले के हैं. पुलिस को इन सब की डिटेल तैयार करने के बाद पहचान कर पाना आसान होगा. साथ ही क्राइम होने पर सबूत इकट्ठा करने में भी पुलिस को सहायता मिलेगी.

बढ़ते क्राइम को रोकने में होगी आसानी

एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि हम जल्द एक एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसका नाम वेंडर आइज़ एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों की डिटेल बनाई जाएगी कि वह कहां के हैं. क्या काम करते हैं उनका पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर क्या है. उनके रिश्तेदारों का पता सब इस एप्लीकेशन में रजिस्टर किया जाएगा.

ताकि पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी रहे और कहीं घटना, दुर्घटना हो तो इस डिटेल का हम उपयोग कर सकें. अभी इस एप्लीकेशन की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को यह एप्लीकेशन दिया जाएगा. सभी अधिकारी अपने एरिया के स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन इस एप्लीकेशन में करेंगे. ताकि कभी भी कोई भी जरूरत पड़ने पर इस डिटेल का उपयोग किया जा सके.

Last Updated : Aug 29, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.