रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 जुलाई से 6 अगस्त 2020 तक रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान सभी व्यवसायिक दुकानें और कॉम्पलेक्स को बंद रखा गया था. शुक्रवार को लॉकडाउन खत्म होने के साथ रायपुर के सभी दुकानों को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि दुकानें खोलने के लिए कुछ कड़े नियम भी बनाये गए हैं, इन नियमों का पालन करते हुए ही दुकानें खोली जा सकती है.
बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई
शुक्रवार से राजधानी की लगभग सभी दुकानें खुल है. इस दौरान रायपुर शहर के गोल बाजार, मालवीय रोड और शहर के व्यस्तम क्षेत्र में सभी दुकानदारों से सतत संपर्क कर निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर ही अपनी दुकानें खोलने और बंद करने को कहा गया है. इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करने, बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को मास्क उपलब्ध कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस और नगर निगम रायपुर की टीम शहर के 40 चौक चौराहों पर शुक्रवार से चेकिंग पॉइंट बना बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसके तहत अभी तक 1000 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत
रायपुर पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 3,002 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.