ETV Bharat / state

अनलॉक रायपुर: कड़ी निगरानी में खुली राजधानी की सभी दुकानें

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था. शुक्रवार को लॉकडाउन खत्म होने के साथ रायपुर के सभी दुकानों को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. इस दौरान रायपुर शहर के गोल बाजार, मालवीय रोड और शहर के व्यस्तम क्षेत्र में सभी दुकानदारों से सतत संपर्क कर निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

Police strict surveillance
प्रशासन की निगरानी
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:54 PM IST

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 जुलाई से 6 अगस्त 2020 तक रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान सभी व्यवसायिक दुकानें और कॉम्पलेक्स को बंद रखा गया था. शुक्रवार को लॉकडाउन खत्म होने के साथ रायपुर के सभी दुकानों को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि दुकानें खोलने के लिए कुछ कड़े नियम भी बनाये गए हैं, इन नियमों का पालन करते हुए ही दुकानें खोली जा सकती है.

Shop inspection
दुकानों का निरीक्षण

बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई

शुक्रवार से राजधानी की लगभग सभी दुकानें खुल है. इस दौरान रायपुर शहर के गोल बाजार, मालवीय रोड और शहर के व्यस्तम क्षेत्र में सभी दुकानदारों से सतत संपर्क कर निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर ही अपनी दुकानें खोलने और बंद करने को कहा गया है. इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करने, बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को मास्क उपलब्ध कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस और नगर निगम रायपुर की टीम शहर के 40 चौक चौराहों पर शुक्रवार से चेकिंग पॉइंट बना बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसके तहत अभी तक 1000 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Line of people outside the shop
दुकान के बाहर लोगों की भीड़

87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

रायपुर पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 3,002 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

Police checking
चेकिंग करती पुलिस

रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 जुलाई से 6 अगस्त 2020 तक रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान सभी व्यवसायिक दुकानें और कॉम्पलेक्स को बंद रखा गया था. शुक्रवार को लॉकडाउन खत्म होने के साथ रायपुर के सभी दुकानों को एक बार फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि दुकानें खोलने के लिए कुछ कड़े नियम भी बनाये गए हैं, इन नियमों का पालन करते हुए ही दुकानें खोली जा सकती है.

Shop inspection
दुकानों का निरीक्षण

बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई

शुक्रवार से राजधानी की लगभग सभी दुकानें खुल है. इस दौरान रायपुर शहर के गोल बाजार, मालवीय रोड और शहर के व्यस्तम क्षेत्र में सभी दुकानदारों से सतत संपर्क कर निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर ही अपनी दुकानें खोलने और बंद करने को कहा गया है. इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए व्यापार करने, बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को मास्क उपलब्ध कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस और नगर निगम रायपुर की टीम शहर के 40 चौक चौराहों पर शुक्रवार से चेकिंग पॉइंट बना बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसके तहत अभी तक 1000 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Line of people outside the shop
दुकान के बाहर लोगों की भीड़

87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

रायपुर पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 3,002 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

Police checking
चेकिंग करती पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.