रायपुर: राजधानी रायपुर में शादीशुदा शख्स ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से शारीरिक संबंध बनाये और शादी से इनकार कर दिया. आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में कराई है.
महिला थाने से केस डीडी नगर थाना क्षेत्र में भेज दिया गया है. क्योंकि घटनास्थल डीडी नगर थाना क्षेत्र में है. पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय पीड़िता राजधानी में पढ़ाई करने के बाद ट्रेनिंग कर रही है. आरोपी विनोद जांगड़े अमलेश्वर का रहने वाला है. जिसके दो बच्चे भी हैं, पीड़िता से उसकी मुलाकात एक जिम में हुई थी.
पढ़ें-युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता रायपुर में किराए के मकान में रहती थी जहां आरोपी विनोद ने 5 महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता को शक हुआ और उसने जांच पड़ताल की तो उसे पूरी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी विनोद शादीशुदा है. युवती ने मामले की शिकायत थाने में करने की बात कही तो विनोद उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विनोद जांगड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस केस में जांच जारी है.