रायपुर : पुलिस ने हनीट्रैप मामले में कारोबारी की कार बरामद की है. पुलिस ने राजिम से गाड़ी को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस आरोपी युवती के पिता से पूछताछ कर रही है.
मामले पर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि आरोपियों को 15 दिन के लिए ज्युडिशियल रिमांड पर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसका मंगेतर रायपुर आ सकता है. टीम उसे पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन वह अभी तक फरार है. आरोपियों के पिता से भी पूछताछ चल रही है. उनके द्वारा कोई जानकारी दी जाती है, तो उन्हें भी डायरी में संलग्न कर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को संदेह है कि इस मामले में मंगेतर के अलावा कुछ और लोग भी हो सकते हैं क्योंकि उसका मंगेतर बाहर है. पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. एडिशनल एसपी ने इस मामले पर एक और खुलासा किया है कि अभी कुछ लोगों ने टेलीफोन से सूचना दी है कि उनके साथ भी ऐसे ही घटना हुई है, उसकी जांच की जा रही है अगर जांच सही पाई गई, तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.