ETV Bharat / state

राजधानी के कैफे में पुलिस का छापा, नशे में मिले कई युवक और युवतियां, चल रही थी हुक्का पार्टी - Police raided the cafe in Raipur

रायपुर के पेंडुलम और जूक कैफे पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान यहां प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन करते हुए पार्टी मनाई जा रही है. जिसमें जमकर हुक्के और शराब का सेवन किया जा रहा था. पुलिस ने नशे में कई युवतियों और युवक को पकड़ा है.

hookah party raid
हुक्का पार्टी पर छापा
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:03 PM IST

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा इलाके में पेंडुलम और जूक कैफे पर पुलिस ने दबिश दी तो यहां चौकाने वाला खुलासा हुआ. देर रात तक दोनों कैफे में पार्टी चल रही थी. इसमें हुक्के का प्रयोग हो रहा था. बड़ी संख्या में शहर के युवक और युवतियां यहां नशे की हालत में मिले. इन दोनों कैफे में खुलेआम नशे का सामान परोसा जा रहा था. शराब की बोतल, बीयर और हुक्के पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं. देर रात तक चल रही रईसों की इस पार्टी में महाराष्ट्र और ओडिशा से युवक, युवतियां आई थीं. नशे में चूर इन युवतियों को देख पुलिस भी हैरान हो गई. इसके बाद दोनों कैफे में हड़कंप मच गया. पुलिस को देख युवक-युवतियां मुंह छिपा कर भागने लगे. जब पुलिस कार्रवाई करने लगी तो नशे में युवक और युवतियों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की. कलेक्टर ने रात 10 बजे तक ही पबल और बार को खोलने की अनुमति दी थी. मगर रात 12 बजे तक यहां शराब पिलाई जा रही थी. पार्टी चल रही थी. खबर है कि पुलिस के पहुंचने पर कैफे कर्मचारियों और युवकों ने पुलिस स्टाफ के साथ बदसलूकी की.

पुलिस को देख मुंह छिपा रहे थे युवक और युवतियां

सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्धिकी और तेलीबांधा थाने की दिव्या शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस ने देर रात कैफे और क्लब में दबिश दी. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पार्टी चल रही थी. पुलिस को देख कुछ युवक और युवतियां मुंह छुपा कर भागने लगी थी, जो पकड़े गए वह लोग पुलिस स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए पहुंच बता कर वीआईपी लोगों से बात करवाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अफसरों की फटकार के बाद उनका जोश शांत हो गया.

hookah party
हुक्का पार्टी

आबकारी विभाग को भेजा जाएगा मामला

कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजधानी को अनलॉक करने के बाद रात 10 बजे तक पब और क्लबों को खोलने की अनुमति दी है. बावजूद रात 12 बजे तक शराब परोसी जा रही थी. सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर क्लब और कैफे में चल रही पार्टी को दबिश देकर बंद कराया गया. हमने जांच की तो क्लब में शराब परोसने का लाइसेंस पाया गया है, लेकिन समय सीमा का उल्लंघन है. हम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को लेटर लिखेंगे और कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा इलाके में पेंडुलम और जूक कैफे पर पुलिस ने दबिश दी तो यहां चौकाने वाला खुलासा हुआ. देर रात तक दोनों कैफे में पार्टी चल रही थी. इसमें हुक्के का प्रयोग हो रहा था. बड़ी संख्या में शहर के युवक और युवतियां यहां नशे की हालत में मिले. इन दोनों कैफे में खुलेआम नशे का सामान परोसा जा रहा था. शराब की बोतल, बीयर और हुक्के पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं. देर रात तक चल रही रईसों की इस पार्टी में महाराष्ट्र और ओडिशा से युवक, युवतियां आई थीं. नशे में चूर इन युवतियों को देख पुलिस भी हैरान हो गई. इसके बाद दोनों कैफे में हड़कंप मच गया. पुलिस को देख युवक-युवतियां मुंह छिपा कर भागने लगे. जब पुलिस कार्रवाई करने लगी तो नशे में युवक और युवतियों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की. कलेक्टर ने रात 10 बजे तक ही पबल और बार को खोलने की अनुमति दी थी. मगर रात 12 बजे तक यहां शराब पिलाई जा रही थी. पार्टी चल रही थी. खबर है कि पुलिस के पहुंचने पर कैफे कर्मचारियों और युवकों ने पुलिस स्टाफ के साथ बदसलूकी की.

पुलिस को देख मुंह छिपा रहे थे युवक और युवतियां

सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्धिकी और तेलीबांधा थाने की दिव्या शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस ने देर रात कैफे और क्लब में दबिश दी. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पार्टी चल रही थी. पुलिस को देख कुछ युवक और युवतियां मुंह छुपा कर भागने लगी थी, जो पकड़े गए वह लोग पुलिस स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए पहुंच बता कर वीआईपी लोगों से बात करवाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अफसरों की फटकार के बाद उनका जोश शांत हो गया.

hookah party
हुक्का पार्टी

आबकारी विभाग को भेजा जाएगा मामला

कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजधानी को अनलॉक करने के बाद रात 10 बजे तक पब और क्लबों को खोलने की अनुमति दी है. बावजूद रात 12 बजे तक शराब परोसी जा रही थी. सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर क्लब और कैफे में चल रही पार्टी को दबिश देकर बंद कराया गया. हमने जांच की तो क्लब में शराब परोसने का लाइसेंस पाया गया है, लेकिन समय सीमा का उल्लंघन है. हम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को लेटर लिखेंगे और कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.