रायपुरः कोरोना संक्रमण का साया होली पर देखा जा रहा है. लोग घरों में होली मना रहे हैं. वहीं पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है. शहर में लागू धारा 144 का पालन कराने में जुटी हुई है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. होली त्योहार पर जारी गाइडलाइन के तहत 5 लोगों से ज्यादा इकठा होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
शहर में चेकिंग पॉइंट बनाकर की जा रही जांच
होली के दौरान कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. शहर के 25 स्थानों पर पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच कर रही है. पुलिस जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर जाने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है.
दंतेश्वरी दरबार में पलाश के फूलों और होलिका दहन की राख से खेली होली
होली में अलर्ट पर पुलिस
होली त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस क्रम में राजधानी रायपुर के मोहबा बाजार में पुलिस बैरिकेडिंग कर जांच कर रही है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है. आने-जाने वाले सभी लोगों को रोक कर जांच की जा रही है. लोगों से घर में रहकर होली मनाने की अपील भी कर रही है.