ETV Bharat / state

रायपुर: रेलवे पटरी चुराने वाले सरगना विनोद को वारंट पर जबलपुर से रायपुर लाई पुलिस - Raipur news update

रेलवे की पटरी चोरी करने वाले शातिर सरगना विनोद मराठा को मंदिर हसौद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर RPF से रायपुर लेकर आई है.

Police brought the mastermind Vinod, who had stolen railway tracks, from Jabalpur RPF to Raipur
शातिर सरगना विनोद मराठा
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:59 AM IST

रायपुर : रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के शातिर सरगना मास्टरमाइंड विनोद मराठा को मंदिर हसौद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर RPF से रायपुर लेकर आई है.

साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 रेलवे पटरी चोरी करने के आरोप में विनोद मराठा के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज की गई थी. आरोपी ने नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपयों की पटरियां चोरी की थी.

वहीं प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल कंपनी में बेचना स्वीकारा किया है.जानकारी के मुताबिक पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

रायपुर : रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के शातिर सरगना मास्टरमाइंड विनोद मराठा को मंदिर हसौद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर RPF से रायपुर लेकर आई है.

साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 रेलवे पटरी चोरी करने के आरोप में विनोद मराठा के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज की गई थी. आरोपी ने नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपयों की पटरियां चोरी की थी.

वहीं प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल कंपनी में बेचना स्वीकारा किया है.जानकारी के मुताबिक पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.