रायपुर : रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के शातिर सरगना मास्टरमाइंड विनोद मराठा को मंदिर हसौद पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जबलपुर RPF से रायपुर लेकर आई है.
साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 रेलवे पटरी चोरी करने के आरोप में विनोद मराठा के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज की गई थी. आरोपी ने नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपयों की पटरियां चोरी की थी.
वहीं प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल कंपनी में बेचना स्वीकारा किया है.जानकारी के मुताबिक पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.