ETV Bharat / state

रायपुर: फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - आरोपी

फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोपी
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:13 AM IST

रायपुर: लोगों को फर्जी कोल बिक्री कंपनी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को जाली कंपनी की जानकारी देकर अपना शिकार बनाते थे. पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना निवासी को बनाया था शिकार
दरअसल एंथ्रासाइट कोल बिक्री कंपनी के नाम पर आरोपियों ने तेलंगाना निवासी प्रांजल डागा को अपना शिकार बनाया था. आरोपी पीड़ित को सामान देने का हवाला देकर मोटी रकम लेते थे. इसके बाद आरोपी पीड़ित को न ही सामान देते थे और न ही रकम लौटाते थे. प्रांजल ने सिविल लाइन थाना में 8 जनवरी 2019 को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद मामला उजागर हुआ.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि एंथ्रासाइट कोल बिक्री नाम की कोई कंपनी वास्तव में मौजूद नहीं है. अब तक आरोपी इस तरह देश भर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

रायपुर: लोगों को फर्जी कोल बिक्री कंपनी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को जाली कंपनी की जानकारी देकर अपना शिकार बनाते थे. पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना निवासी को बनाया था शिकार
दरअसल एंथ्रासाइट कोल बिक्री कंपनी के नाम पर आरोपियों ने तेलंगाना निवासी प्रांजल डागा को अपना शिकार बनाया था. आरोपी पीड़ित को सामान देने का हवाला देकर मोटी रकम लेते थे. इसके बाद आरोपी पीड़ित को न ही सामान देते थे और न ही रकम लौटाते थे. प्रांजल ने सिविल लाइन थाना में 8 जनवरी 2019 को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद मामला उजागर हुआ.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि एंथ्रासाइट कोल बिक्री नाम की कोई कंपनी वास्तव में मौजूद नहीं है. अब तक आरोपी इस तरह देश भर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Intro:CG_RPR_2405_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHOOT

रायपुर एंथ्रासाइट कोल बिक्री करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

एंथ्रासाइट कोल बिक्री करने के नाम पर प्रार्थी को बनाए थे अपना शिकार आरोपियों ने प्रार्थी से 14 लाख 45 हजार रुपए की की थी ठगी दोनों आरोपी मूलता तेलंगाना के रहने वाले प्रार्थी द्वारा रकम देने के बाद भी आरोपी सामान देने में हिला हवाला करते थे आरोपियों ने प्रार्थी को ना ही सामान किया आना ही रकम वापस लौटाई आरोपियों ने प्रार्थी के साथ ही देशभर में अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगी का शिकार बनाया आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 420 34 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

प्रार्थी प्रांजल डागा ने सिविल लाइन थाना में 8 जनवरी 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वायाम प्लास्टर इंडस्ट्रीज के संचालक गोगांव केरला तालाब के कार्यालय एवं फैक्ट्री है प्रार्थी उपरोक्त संस्थान में प्लास्टर ऑफ पेरिस पाउडर का निर्माण एवं लोहा सीमेंट कोल की खरीदी बिक्री का कार्य करता है उपरोक्त संस्थान का जीएसटी नंबर 22 ए आई क्यू पी डी 0695 एल आई जेड आई है इसके बाद पुलिस टीम ने जांच किया तो इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं थी इसकी झूठी जानकारी दोनों आरोपियों द्वारा दी गई थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया



Body:CG_RPR_2405_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHOOT


Conclusion:CG_RPR_2405_RITESH_THAGI KE AAROPI_SHOOT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.