रायपुर: लोगों को फर्जी कोल बिक्री कंपनी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को जाली कंपनी की जानकारी देकर अपना शिकार बनाते थे. पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
तेलंगाना निवासी को बनाया था शिकार
दरअसल एंथ्रासाइट कोल बिक्री कंपनी के नाम पर आरोपियों ने तेलंगाना निवासी प्रांजल डागा को अपना शिकार बनाया था. आरोपी पीड़ित को सामान देने का हवाला देकर मोटी रकम लेते थे. इसके बाद आरोपी पीड़ित को न ही सामान देते थे और न ही रकम लौटाते थे. प्रांजल ने सिविल लाइन थाना में 8 जनवरी 2019 को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद मामला उजागर हुआ.
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि एंथ्रासाइट कोल बिक्री नाम की कोई कंपनी वास्तव में मौजूद नहीं है. अब तक आरोपी इस तरह देश भर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.