ETV Bharat / state

शिवांश अपहरण केस: कुक ही निकला किडनैपर, झारखंड से बालक को सकुशल छुड़ाया गया - खूूंटी में छत्तीसगढ़ के तीन अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी में वाहन जांच के दौरान छत्तीसगढ़ से अपहृत छह वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर रायगढ़ की पुलिस रांची पहुंची और तीनों अपहर्ताओं को साथ लेकर रवाना हो गई. अपहर्ताओं में एक व्यापारी का कुक था.

police-arrested-kidnappers-of-chhattisgarghs-businessman-son-in-khunti
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:37 PM IST

खूंटी/झारखंड: जिला पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता से अपहृत छह वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. अपहर्ताओं ने व्यवसायी राहुल अग्रवाल के 6 साल के बेटे शिवांश का अपहरण छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले से किया था. अपहरणकर्ता बच्चे को अगवा कर रांची के रास्ते खूंटी लाए थे. देर रात रायगढ़ के एसपी संतोष सिंह ने खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को फोन कर सूचना दी. इसी सूचना पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने देर रात तत्काल कार्रवाई करते हुए खूंटी थाना, कर्रा थाना, तोरपा थाना और जरियागढ़ थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया और जगह-जगह सड़क मार्ग पर रात्रि में ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

झारखंड में कई ऐतिहासिक जनजातीय भाषाएं विलुप्ति की कगार पर, मातृभाषा दिवस पर लें बचाने का संकल्प


क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक रायगढ़ जिले के खरसिया से व्यापारी राहुल अग्रवाल के छह वर्षीय बेटे शिवांश का शनिवार शाम छह बजे अपहरण कर लिया गया था. शिवांश को जांच के दौरान सात घंटे बाद झारखंड के खूंटी जिले से सकुशल बरामद किया गया. इसके साथ ही तीन अपहर्ता गिरफ्तार कर लिए गए. अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई. अपहरण की सूचना मिलने पर रायगढ़ पुलिस की कुल सात टीमें लगाई गईं थीं. सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर पहचान कर और कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरंत रवाना हुई थी.

तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल

झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया. आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की टीम के साथ पीछा करती रही. अपहरण के सात घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल खूंटी जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया. तीन आरोपियों में से निखिल कुमार महंत उर्फ खिलावन व्यवसायी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास और संजय किरार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई थी.

फिरौती वसूलने की थी योजना
अपहर्ताओं ने व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना बनाई थी. संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे. देर रात एक बजे बच्चे को खूंटी थाना लाया गया और छत्तीसगढ़ पुलिस को सकुशल बच्चे को सौंपा गया.

खूंटी/झारखंड: जिला पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता से अपहृत छह वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. अपहर्ताओं ने व्यवसायी राहुल अग्रवाल के 6 साल के बेटे शिवांश का अपहरण छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले से किया था. अपहरणकर्ता बच्चे को अगवा कर रांची के रास्ते खूंटी लाए थे. देर रात रायगढ़ के एसपी संतोष सिंह ने खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को फोन कर सूचना दी. इसी सूचना पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने देर रात तत्काल कार्रवाई करते हुए खूंटी थाना, कर्रा थाना, तोरपा थाना और जरियागढ़ थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया और जगह-जगह सड़क मार्ग पर रात्रि में ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

झारखंड में कई ऐतिहासिक जनजातीय भाषाएं विलुप्ति की कगार पर, मातृभाषा दिवस पर लें बचाने का संकल्प


क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक रायगढ़ जिले के खरसिया से व्यापारी राहुल अग्रवाल के छह वर्षीय बेटे शिवांश का शनिवार शाम छह बजे अपहरण कर लिया गया था. शिवांश को जांच के दौरान सात घंटे बाद झारखंड के खूंटी जिले से सकुशल बरामद किया गया. इसके साथ ही तीन अपहर्ता गिरफ्तार कर लिए गए. अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई. अपहरण की सूचना मिलने पर रायगढ़ पुलिस की कुल सात टीमें लगाई गईं थीं. सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर पहचान कर और कुछ अन्य क्लू के आधार पर दो टीमें झारखंड की तरफ तुरंत रवाना हुई थी.

तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल

झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया. आरोपी लगातार आगे बढ़ते रहे और रायगढ़ पुलिस टीम दो इंस्पेक्टर की टीम के साथ पीछा करती रही. अपहरण के सात घंटे के अंदर ही तीनों आरोपी सहित बालक सकुशल खूंटी जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया. तीन आरोपियों में से निखिल कुमार महंत उर्फ खिलावन व्यवसायी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास और संजय किरार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई थी.

फिरौती वसूलने की थी योजना
अपहर्ताओं ने व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना बनाई थी. संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे. देर रात एक बजे बच्चे को खूंटी थाना लाया गया और छत्तीसगढ़ पुलिस को सकुशल बच्चे को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.