रायपुर: राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके में पुलिस ने देर रात दबिश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए की नकद राशि भी बरामद की है और इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल दिवाली के चलते जगह-जगह पर जुआ खेलने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सरस्वती नगर पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि इसमें कई जुआरी आदतन जुआ खेलते हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: जंगल में जुआ खेलते पकड़ गए 10 आरोपी, 60 हजार 800 रुपये जब्त
14 जुआरी गिरफ्तार
सरस्वती नगर पुलिस ने बताया कि मस्जिद रोड कोटा के पास दबिश देकर सभी 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. त्योहार के चलते जगह-जगह जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इसके बाद सरस्वती नगर पुलिस ने दबिश देकर इन जुआरियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से लगभग 1 लाख 75 हजार कैश भी बरामद किया गया है. इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
दिवाली के त्योहार पर जुआरी सक्रिय
दिवाली के त्योहार पर शहर में जुआरी बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गए. आईपीएल सट्टा के अलावा जुआ भी बड़े पैमाने पर खिलाया जा रहा है. जिसे लेकर लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं, लेकिन पुलिस इन छोटे-मोटे सटोरियों और जुआरियों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है, जबकि अभी भी त्योहारों के सीजन में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने और खिलाने वाले बड़े जुआरी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए कोई खास कोशिश करती नहीं दिख रही है.