रायपुर: कोरोना संकट काल में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अभनपुर के चंपारण चौकी क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. हर दिन प्रभारी केसी दास अपने स्टाफ के साथ नगर और आसपास गांव में पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
चौकी प्रभारी और पुलिस टीम माइक को माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को फॉलो करने का लगातार समझाइश दे रहे हैं. लोगों को आगाह कर रहे हैं कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें और बेवजह भी घर से घूमने न निकलें. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत भी दे रहे हैं. इसके अलावा कोरोना के लक्षण होने पर चिकित्सकीय जांच कराने की अपील कर रहे हैं, जिससे सही समय में कोरोना का इलाज कराया जा सके.
पढ़ें:-राजधानी रायपुर में कोरोना के 65 नए मरीज मिले, संक्रमितों में सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल
अनलॉक होते ही लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं सार्वजनिक जगहों, बाजारों और दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन बेधड़क होकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन लापरवाहियों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन प्रयास कर रहा है. पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा प्रदेश में बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.