रायपुर: सट्टेबाजों और जुआरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के खमतराई थाना क्षेत्र में ASP लखन पटने ने कार्रवाई करते हुए रावाभाटा के एक जुए के अड्डे को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रावाभाटा के मैदान में झाड़ियों के हिस्से से शेड बनाकर पिछले कई दिनों से जुए का अड्डा चलाया जा रहा था. रात के अंधेरे में लोग यहां जमा होते और जुआ खेला करते थे. सूचना पर एडिशनल एसपी लखन पटले सादे कपड़े में जुआरी बनकर पहुंचे और इलाके की तफ्तीश की.
तीन जुआरी गिरफ्तार
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. वहीं तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. जुआरियों ने बताया कि इमाम नाम का शख्स इस अड्डे को चलाया करता है. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है. इससे पहले भी पुलिस ने कुख्यात और आदतन सटोरिए को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: 6 लाख के जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 15 सफेदपोश जुआरी गिरफ्तार
जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई
- 19 जनवरी को कोरबा के रामपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जुआरियों के पास से 5 हजार 500 रुपये जब्त किए थे.
- 12 जनवरी को गरियाबंद में 52 पत्ती खेलते क्लर्क समेत 18 जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से कुल 1 लाख 2 हजार रुपये बरामद हुए थे.
- 18 दिसंबर को गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैश और सट्टापट्टी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.
- 12 दिसंबर को कोरबा में 6 लाख के जुआ फड़ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 15 सफेदपोश जुआरियों को गिरफ्तार किया था.
- 12 नवंबर को जुआ एक्ट के तहत 11 प्रकरणों में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश और 16 हजार 880 रुपए जब्त किए गए.
- 13 नवंबर को 16 प्रकरण में 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 हजार 2270 नगद और ताश जब्त किया गया.
- 14 नवंबर को 39 प्रकरण कायम कर 135 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश और 49 हजार 995 रुपए जब्त किया गया.
- 15 नवंबर को 45 प्रकरणों में 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर ताश और नगद 51 हजार 30 रुपए जब्त किए गए.
- 16 नवंबर को 123 प्रकरणों में 416 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दो लाख रुपए जब्त किया गया.