रायपुर : हरेली तिहार के बाद प्रदेशभर में आज पोला-तीजा त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार सीएम हाउस में पोला-तीजा का त्योहार मनाया जा रहा है. सीएम हाउस में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं.
सीएम हाउस में पोला पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि, 'ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम हाउस में सभी त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाएं जा रहे हैं. इन त्योहारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढा़ने का काम किया जा रहा है'.
पढ़ें : ग्रामीण और किसानों का खास पर्व है पोला, जानें महत्व
वहीं पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने कहा कि, '19 साल में पहली बार महिलाओं को लग रहा है कि छत्तीसगढ़ हमारा है. आज मुख्यमंत्री निवास 6 घंटे के लिए महिलाओं का मायका बन गया है. महिलाएं आज यहां पारंपरिक परिधान में आईं हैं'.
वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि, 'पोला त्योहार का ये दृश्य सभी को आकर्षित और मनमोहक करने वाला है. सभी बड़ी धूम-धाम से यह त्योहार मना रहे हैं'.