बिलासपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सड़क से जुड़ा हुआ वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में बिलासपुर जिले का एक ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर अपनी बात कह रहा था. ग्रामीण के गांव तक पहले रोड नहीं थी.लेकिन पीएम सड़क योजना के तहत उसके घर तक पक्की सड़क पहुंची.जिसके लिए ग्रामीण ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. ग्रामीण के आभार व्यक्त करने वाला वीडियो अरुण साव ने ट्वीट किया.इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है! प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं। https://t.co/yzbJxzwbPX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है! प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं। https://t.co/yzbJxzwbPX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है! प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं। https://t.co/yzbJxzwbPX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023
गांव की सड़क पर प्रतिक्रिया : अरुण साव ने ग्रामीण का एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि "अब सड़क मेरे खेत तक जाती है", आनंदित जनाकरामजी ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मदद से गांवों की तस्वीर बदली गई है. गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का हिस्सा बन रहा हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के एक ग्रामीण के वीडियो को रिट्वीट किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी ने लिखा है कि ''बिलासपुर के लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है.''
ये भी पढ़ें- जस्टिस रमेश सिन्हा बनें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
भारत में कितनी बनीं सड़कें : भारत ने पिछले 9 वर्षों में ग्रामीण सड़कों की लगभग उतनी ही लंबाई जोड़ी है जितने 70 सालों के दौरान बनीं थी. पिछले नौ साल में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में 3,49,103 किलो मीटर सड़कों का निर्माण हुआ है. 70 वर्षों में 3,81,315 किमी ही सड़क बनीं थी.बात यदि छत्तीसगढ़ में रोड कनेक्टिविटी की करें तो अकेले 10 हजार से ज्यादा गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया है.