नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव प्रचार थमने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की. इस दौरान मोदी और शाह दोनों ने मीडिया के सामने चुनाव प्रचार से जुड़ी बातें रखीं तो सवालों के जवाब भी दिए. मोदी और शाह दोनों ने एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया साथ ही इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें लाने की बात कही.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जनसंघ के समय से संगठनात्मक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हर कार्य में जनसंघ हमारे काम का मुख्य आधार रहा है. शाह ने लोगों में काफी उत्साह है और विश्वास है कि एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनेगी. उन्होंने 2014 से ज्यादा सीटें लाने का दावा किया.
प्रेस कॉन्फ्रेन्स की बड़ी बातें-
- चुनाव में जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, उनके उस उत्साह के लिए, उनके आर्शीवाद के लिए जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं: प्रधानमंत्री मोदी
- चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
- 23 मई को चुनाव नतीजों के आने के बाद भाजपा के पास सरकार गठन के लिए पूर्ण बहुमत होगा। राजग सरकार का गठन करेगा। चुनाव पूर्व गठबंधन के सहयोगी सरकार में होंगे और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे। किसी तरह के भ्रम का कोई सवाल ही नहीं है: शाह
- अगर कोई और पार्टी भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सरकार में शामिल होना चाहेगी तो उसका स्वागत किया जाएगा: शाह
- हम पूर्वोत्तर में (चुनाव में) अच्छा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बहुत अच्छा कर रहे हैं. ओडिशा में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा और दक्षिण में भी सभी राज्यों में हमारी सीटें बढ़ेंगी. हम महाराष्ट्र में भी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे: शाह
- राफेल पर सवाल पर शाह ने कहा कि, नीतियों के तहत हुआ है राफेल सौदा, कोई फेवरेटिज्म नहीं हुआ है. रक्षा मंत्री ने देश की संसद में हर सवाल का जवाब दिया है. राहुल गांधी सुनने के लिए नहीं बैठे. हर सवाल का जवाब प्रधानमंत्री ही दें ऐसा जरूरी नहीं है.
- ममता बनर्जी और बंगाल में हुई हिंसा के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. ममता जी के पास क्या जवाब है?
- प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर एक सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उनसे जवाब मांगा गया है, पार्टी के संविधान के मुताबिक बीजेपी की अनुशासनात्मक समिति कार्रवाई करेगी. प्रज्ञा को 10 दिनों का समय दिया गया है.
- एक अन्य सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि वोट बैंक के लिए भगवा आतंक का फर्जी केस बनाया गया. प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाना फर्जी केस के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है.
- 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थी, आज हमारे पास 16 सरकारें हैं, एक समय लगभग 19 राज्यों में हमारी सरकार थी, इससे पता चलता है कि देशवासियों के मन में सरकार के प्रति विश्वास है: अमित शाह
- देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है: अमित शाह
- ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में बीजेपी की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है: अमित शाह