रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जन औषधि दिवस समारोह पर से भारतीय जन-औषधि केन्द्रों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के तहत देशभर में लगभग सात सौ जिलों में सस्ती दवाइयां और इलाज उपलब्ध कराने का दावा किया गया है. भारतीय जनता पार्टी 7 मार्च को जन-औषधि दिवस के रूप में मनाती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को इस परियोजना से संबंधित लाभार्थियों और जन-औषधि केन्द्र से बात की. इसी कड़ी में रोड कोटा में जन-औषधि दिवस मनाया गया. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम के संदेश को सुना. पीएम के संदेश को सुनने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी मौके पर थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ये हमारे देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, इसका उद्देश्य आम लोगों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराना है.