रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि प्रदेश हरा-भरा हो सके. साथ ही दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके. इसी अभियान को पूरा करने के लिए रायपुर में रविवार को अनोखे तरीके से पौधरोपण किया गया.
रायपुर पश्चिम विधानसभा के ठक्कर बापा वार्ड में गायत्री परिवार ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए. जहां गायत्री परिवार के साथ मिलकर विधायक विकास उपाध्याय ने पौधरोपण करने के लिए पौधों की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों ने मंत्र उच्चारण कर पूजा को संपन्न कराया है. साथ ही पौधों की पूजा के बाद विधायक विकास उपाध्याय और गायत्री परिवार ने पौधरोपण किया.
SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप
अच्छी सेहत के लिए पौधरोपण की जरूरी
कार्यक्रम के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने गायत्री परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैक्ट्री और दूषित नालियों के कारण आज पर्यावरण दूषित हो गया है. इसके लिए पौधरोपण की बहुत जरूरत है. पोड़-पौधों से हमें शुद्ध और ताजा हवा मिलती है. वातावरण की शुद्धता के साथ सेहत की सुरक्षा के लिए पौधरोपण की जरूरत है.
सरकार ने 7 करोड़ पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य
इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'काश ! पेड़ वाईफाई दे पाते, तो न जाने कितने पेड़ लग जाते'.