रायपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर के खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका गृह और नारी निकेतन परिसर में महिला बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा के साथ बालिकाओं और अधिकारियों ने छायादार और फलदार पौधे लगाए हैं. इस अवसर पर अमरूद, आम, चीकू, मौसंबी और नीम के पौधे लगाए गए.
महिला बाल विकास के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा का कहना है कि, फल आने पर बालिका गृह की बालिकाओं और नारी निकेतन में रह रहीं महिलाओं के उपयोग में आएगा. ये फल उनकी पौष्टिकता बढ़ाने के काम आएंगे. पौधों की सुरक्षा के लिए स्वसहायता समूह की ओर से तैयार लकड़ी के ट्री-गार्ड लगाया गया.
पौधों को दिया जाएगा नाम
संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने पौधे लगा रहीं बालिकाओं से कहा कि, सभी अपने लगाए गए पौधों पर अपने नाम की तख्ती लगाएं और उनका पूरा ध्यान रखें. जिससे पौधे जीवित रहें और अच्छी तरह बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि वे इसके निरीक्षण के लिए वह समय-समय पर आती रहेंगी. विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि, महिला स्वसहायता समूहों ने कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग एक लाख लकड़ी के ट्री-गार्ड बनाकर वन विभाग को दिया गया है. इसका उपयोग कई स्थानों में पौधारोपण करने के बाद पेड़ की सुरक्षा के लिए किया जाएगा.
पर्यावरण सरंक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम
महिला समूहों की ओर से तैयार किए गए ट्री-गार्ड पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे. पौधा रोपण के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉक्टर पदम जैन का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.