ETV Bharat / state

नागपुर से बंगाल के लिए निकले मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 9 जख्मी

प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप नेशनल हाइवे के पास पलट गई. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.

Pickup overturned in Arang
आरंग में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 3:30 PM IST

रायपुर: आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आरंग के सरकारी अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया है.

सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

घटना का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे आरंग तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 10 मजदूर नागपुर से पैदल अपने घर लौट रहे थे. तभी इन्हें रसनी टोल प्लाजा के पास सब्जी परिवहन करने वाले पिकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन में लिफ्ट दिया. पारागांव के पास हाइवे पर ज्यादा रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.

एक की स्थिति गंभीर

हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रहने वाले जाहिर की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. इसमें एक की स्थिति गंभीर है. जिसे आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. ये सभी लोग नागपुर के निर्माणाधीन एम्स में मजदूरी करते थे, जो लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के कारण अपने घर लौट रहे थे.

रायपुर: आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आरंग के सरकारी अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया है.

सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत

घटना का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे आरंग तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 10 मजदूर नागपुर से पैदल अपने घर लौट रहे थे. तभी इन्हें रसनी टोल प्लाजा के पास सब्जी परिवहन करने वाले पिकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन में लिफ्ट दिया. पारागांव के पास हाइवे पर ज्यादा रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.

एक की स्थिति गंभीर

हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रहने वाले जाहिर की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. इसमें एक की स्थिति गंभीर है. जिसे आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. ये सभी लोग नागपुर के निर्माणाधीन एम्स में मजदूरी करते थे, जो लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के कारण अपने घर लौट रहे थे.

Last Updated : Apr 27, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.