रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पेट्रोल 104.84 रुपए का है. धमतरी में यह 103.45 रुपये का है. जांजगीर में पेट्रोल 103 रुपये 10 पैसे का है. महासमुंद में पेट्रोल 102 रुपये 92 पैसे का मिलेगा. सूरजपुर जिले में पेट्रोल 103 रुपये 95 पैसे का है. रायगढ़ में पेट्रोल 103 रुपये 61 पैसे का एक लीटर है.
कोरबा में पेट्रोल 102 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर है. कवर्धा में पेट्रोल 103 रुपये 56 पैसे का है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर है. कांकेर में पेट्रोल 103 रुपये 91 पैसे, राजनांदगांव में 103 रुपये 56 पैसा, जगदलपुर में 105 रुपये 64 पैसे है. वहीं नारायणपुर में यह 104 रुपये 99 पैसे है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपये 84 पैसे का है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103 रुपये 88 पैसे का एक लीटर है.
डीजल की दरें: डीजल की दरें भी बुधवार को बढ़ी हैं. दंतेवाड़ा में डीजल 99 रुपये 14 पैसे पर पहुंच चुका है. जशपुर जिले में डीजल 98 रुपये 11 पैसे का एक लीटर है. जगदलपुर में यह 98 रुपये 45 पैसे का है. नारायणपुर में पेट्रोल की कीमत 98 रुपये 05 पैसे प्रति लीटर है. अंबिकापुर डीजल एक लीटर 97 रुपये 85 पैसे है. बिलासपुर में इसकी कीमत 96 रुपये 62 पैसे है, धमतरी में डीजल 96 रुपये 07 पैसे है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर में सब्जी और फल का भाव
दुर्ग में डीजल 95 रुपये 97 पैसे का है, राजनांदगांव में यह 96 रुपये 43 पैसे पर है. महासमुंद में डीजल 95 रुपये 90 पैसे है, सूरजपुर में यह 96 रुपये 97 पैसे का है. रायगढ़ में डीजल 96 रुपये 68 पैसे है. कवर्धा में डीजल 96 रुपये 82 पैसे पर पहुंच चुका है. कोरबा में डीजल 95 रुपये 61 पैसे का है. जांजगीर में यह 95 रुपये 93 पैसे का मिल रहा है. कांकेर में डीजल 96 रुपये 97 पैसे का है. दुर्ग में डीजल 95 रुपये 47 पैसा प्रति लीटर है.