ETV Bharat / state

बूस्टर डोज में छत्तीसगढ़ देश में 20वें नंबर पर: निजी सेंटरों में जाकर लोग लगवा रहे बूस्टर डोज, देने पड़ रहे 386 रुपए

छत्तीसगढ़ में 18 आयु वर्ष से बड़े लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है. दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या भी 87 फीसद है. बूस्टर डोज लगवाने वाले लोग निजी सेंटर पहुंच रहे हैं. बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को 386 रुपए देना पड़ रहा है. इस वजह से बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.

बूस्टर डोज
बूस्टर डोज
author img

By

Published : May 9, 2022, 11:10 AM IST

Updated : May 9, 2022, 11:42 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होते ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. प्रदेश में 18 आयु वर्ष से बड़े लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है. वहीं दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या भी 87 फीसद है. लेकिन प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस में बूस्टर डोस लगाने वालों की संख्या 32 लाख 42 हजार 814 है.

इन सभी को सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जिस वजह से अब तक 15 फीसद यानी 4 लाख 91 हजार 707 लोगों ने बूस्टर डोज लगाया है. 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ग तक बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 64 हजार 650 है. इस आयु वर्ग के लोगों को निजी सेंटरों में जाकर बूस्टर डोज लगाना पड़ रहा है. निजी सेंटरों में बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को 386 रुपए देना पड़ रहा है. जिसके कारण बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: रविवार को मिले 8 नए संक्रमित, कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 40

प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या मात्र 2.6 फीसद: प्रदेश में करीब 2 करोड़ 3 लाख ऐसे लोग हैं जिन्हें बूस्टर डोज लगना है. इसमें से फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 प्लस आयु वर्ष के 32 लाख 42 हजार 814 लोगों को बूस्टर डोज लगाना है. लेकिन अब तक इस कैटेगरी में सिर्फ 4 लाख 91 हजर 707 यानी 15 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है. 18 से 59 आयु वर्ष में 1 करोड़ 70 लाख 64 हजार 650 लोगों को बूस्टर डोज लगना है. लेकिन अब तक इस कैटेगरी में मात्र 4 हजार 252 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है.

बूस्टर डोज लगाने वालों में छत्तीसगढ़ देश में 20वे नंबर पर: बूस्टर डोज लगाने वालों में छत्तीसगढ़ देश में 20वे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में अब तक सिर्फ 2.6 फीसद लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है. हेल्थ केयर, वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज सभी सरकारी केंद्रों में लगाए जा रहे हैं. लेकिन 18 से 59 आयु वर्ष तक के लोगों को निजी केंद्रों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. 18 से 59 आयु वर्ष में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 64 हजर 650 है. बूस्टर डोज लगाने के लिए 18 से 59 आयु वर्ष के लोगों को 386 रुपए देना पड़ रहा है. इसी वजह से 18 से 59 आयु वर्ष में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.

बूस्टर डोज लगाने वालो में बीजापुर जिला सबसे आगे: प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालो में बीजापुर जिला सबसे आगे है. इसके अलावा नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और दुर्ग में भी बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या लगभग 5 फीसद से 10 फीसद तक है. प्रदेश में सबसे कम बूस्टर डोज लगाने वाले जिलों में कोंडागांव, गौरेला पेंड्रा, बलरामपुर, कवर्धा और बेमेतरा है. इन जिलों में 2 फीसद से कम लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होते ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. प्रदेश में 18 आयु वर्ष से बड़े लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है. वहीं दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या भी 87 फीसद है. लेकिन प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस में बूस्टर डोस लगाने वालों की संख्या 32 लाख 42 हजार 814 है.

इन सभी को सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जिस वजह से अब तक 15 फीसद यानी 4 लाख 91 हजार 707 लोगों ने बूस्टर डोज लगाया है. 18 आयु वर्ष से 59 आयु वर्ग तक बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 64 हजार 650 है. इस आयु वर्ग के लोगों को निजी सेंटरों में जाकर बूस्टर डोज लगाना पड़ रहा है. निजी सेंटरों में बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को 386 रुपए देना पड़ रहा है. जिसके कारण बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: रविवार को मिले 8 नए संक्रमित, कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 40

प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या मात्र 2.6 फीसद: प्रदेश में करीब 2 करोड़ 3 लाख ऐसे लोग हैं जिन्हें बूस्टर डोज लगना है. इसमें से फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 प्लस आयु वर्ष के 32 लाख 42 हजार 814 लोगों को बूस्टर डोज लगाना है. लेकिन अब तक इस कैटेगरी में सिर्फ 4 लाख 91 हजर 707 यानी 15 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है. 18 से 59 आयु वर्ष में 1 करोड़ 70 लाख 64 हजार 650 लोगों को बूस्टर डोज लगना है. लेकिन अब तक इस कैटेगरी में मात्र 4 हजार 252 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है.

बूस्टर डोज लगाने वालों में छत्तीसगढ़ देश में 20वे नंबर पर: बूस्टर डोज लगाने वालों में छत्तीसगढ़ देश में 20वे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ में अब तक सिर्फ 2.6 फीसद लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है. हेल्थ केयर, वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज सभी सरकारी केंद्रों में लगाए जा रहे हैं. लेकिन 18 से 59 आयु वर्ष तक के लोगों को निजी केंद्रों में बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. 18 से 59 आयु वर्ष में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 64 हजर 650 है. बूस्टर डोज लगाने के लिए 18 से 59 आयु वर्ष के लोगों को 386 रुपए देना पड़ रहा है. इसी वजह से 18 से 59 आयु वर्ष में बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.

बूस्टर डोज लगाने वालो में बीजापुर जिला सबसे आगे: प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने वालो में बीजापुर जिला सबसे आगे है. इसके अलावा नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और दुर्ग में भी बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या लगभग 5 फीसद से 10 फीसद तक है. प्रदेश में सबसे कम बूस्टर डोज लगाने वाले जिलों में कोंडागांव, गौरेला पेंड्रा, बलरामपुर, कवर्धा और बेमेतरा है. इन जिलों में 2 फीसद से कम लोगों ने ही बूस्टर डोज लगाया है.

Last Updated : May 9, 2022, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.