रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में ढील मिलते ही शहर में लाइनों का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से शहर में लोगों की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी शराब की लाइनें, तो कभी नमक लेने के लिए कतार में खड़े लोग नजर आ रहे हैं, जिसका दुकानदार भी खासा फायदा उठा रहे हैं. दुकानदार लोगों को दोगुने- तीगुने दामों पर नमक बेच रहे हैं, बावजूद इसके लोग नमक खरीद रहे हैं.
जब ETV भारत की टीम ने लोगों से लंबी लाइन का राज जाना, तो लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नमक की कमी हो गई है, जिससे वह नमक खरीदने लाइन में लगे हैं. वहीं व्यापारियों ने कहा कि यह अफवाह है. अफवाह में बिल्कुल भी सत्यता नहीं है. नमक भरपूर मात्रा में गोदामों में रखा हुआ है.
रायपुर: नमक की कमी की अफवाह को लेकर खाद्य निरीक्षक ने ली व्यापारियों की बैठक
राजनांदगांव और दुर्ग बेल्ट से उड़ी अफवाह
नमक व्यापारियों नमक की सप्लाई लगातार की जा रही है. यह अफवाह राजनांदगांव, दुर्ग बेल्ट से रविवार के दिन से फैलना शुरू हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि राज्य में नमक की कमी हो गई है, जिसके बाद से ही कई लोग दुकानों से भारी मात्रा में नमक ले जाकर घर में स्टॉक कर रहे हैं.
नमक की कमी की अफवाह को लेकर कलेक्टर ने गठित की टीम, कार्रवाई के आदेश
स्टॉक में रखा हुआ है नमक
व्यापारियों ने बताया कि उनका नमक गुजरात से सीधा आता है. गुजरात में कोरोना वायरस के कारण कुछ मजदूर जरूर कम हुए हैं. बावजूद इसके भरपूर मात्रा में नमक गुजरात से आ भी रहा है. हमारे स्टॉक में रखा भी हुआ है. हम लगातार डिमांड के हिसाब से उसके सप्लाई भी कर रहे हैं.
इस वजह से लोगों ने खूब खरीदा नमक, CM बघेल ने दिए कार्रवाई के निर्देश
नमक एक दिन में ही खत्म हो जा रहा
वहीं रिटेल व्यापारियों ने बताया कि जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला लोग भारी संख्या में दुकानों के बाहर जुट गए. उन्होंने बताया जो एक पैकेट नमक ले जाते थे. वह चार से पांच पैकेट नमक ले जाकर घर में रख रहे हैं, जिससे दुकानों में रखा नमक एक दिन में ही खत्म हो जा रहा है. रिटेलर दुकानदारों को हर दिन थोक बाजार में जाकर नमक खरीदना पड़ रहा है, लेकिन नमक भरपूर मात्रा में है, कहीं पर भी नमक की कमी नहीं हुई.
अफवाह उड़ने के बाद नमक की डिमांड
वहीं कुछ लोगों ने भी बताया कि आसपास से अफवाह उड़ने के कारण वह दुकानों में जाकर नमक खरीद रहे हैं, लेकिन दुकानदार लगातार उन्हें समझा रहे हैं कि और अधिक मात्रा में नमक ले जाकर घर पर जमा न करें, लेकिन लोगों को अभी अपवाह में विश्वास दिख रहा है, व्यापिरयों को झूठ समझ रहे हैं.