रायपुर: शहर में गुरुवार को अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली हुई थी, जिससे लोग गर्मी से परेशान थे. तभी मौसम ने अचानक करवट ली और शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई.
बारिश की वजह से शहर के छोटे-छोटे गड्ढों में पानी भर गया. साथ ही कई जगहों पर पानी भी जमा हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा दिनों तक पानी जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे बीमारी का खतरा बना रहेगा.
बुधवार को भी हुई थी बारिश
मौसम विभाग ने बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी, जिसके बाद बीते बुधवार को भी बारिश हुई थी. साथ ही अन्य जिलों के कई स्थानों में काले बादल छाए हुए थे.
कई दिनों से पड़ रही है तेज गर्मी
बता दें, बीते कई दिनों से प्रदेश के बारिश थम सी गई है. पिछले दिनों कुछ स्थानों में मध्यम वर्षा हुई थी. वहीं रायपुर शहर में कई दिनों से तेज धूप की वजह से गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं और अच्छी बारिश का इंतजार कई दिनों से कर रहे हैं.
फसलों को हो सकता है नुकसान
बीच-बीच में होने वाली बारिश से फसल भी खराब हो रही है. अभी खड़ी फसल में बीच में हो रही बारिश से फसलों में कीट भी लग रहे हैं, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं और उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.