रायपुर: राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या एक प्रमुख कारण के रूप में उभर कर सामने आ रही है.आवारा मवेशी, फेरीवाले, और सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों के कारण हमेशा ट्रैफिक समस्या देखने को मिल रही हैं.राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक तीन से चार बार ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है.
सड़क किनारे छोटी-छोटी दुकानें बनी बड़ी मुसीबत
सड़क किनारे फल-फूल सब्जी और छोटी-छोटी दुकानें लगाने के कारण रायपुर में ट्रैफिक जाम ज्यादा होने लगा हैं. आवारा पशु भी सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. इसके अलावा फेरी वाले सड़कों पर आसानी से देखे जा सकते हैं. इन लोगों की वजह से भी शहर में ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ता है.
पढ़ें: शहर की सुंदरता पर चार चांद लगाने वाले फाउंटेन को लगा प्रशासनिक 'ग्रहण'
'निगम और यातायात मिलकर करें काम'
राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जाम को लेकर ETV भारत ने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि आवारा मवेशी, फेरीवाले, और सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है. लोगों ने कहा कि शहर में सब्जी मार्केट बना हुआ है, इसके बाद भी सब्जी बेचने वाले सड़क किनारे अपनी दुकान लगा लेते हैं. कई जगहों पर दुकान वाले अपने सामानों को सड़क किनारे रख देते हैं जिसके कारण भी ट्रैफिक जाम हो जाता है.लोगों का मानना है कि ट्रैफिक जाम को खत्म करने निगम और यातायात विभाग को संयुक्त रूप से मिलकर पहल करनी चाहिए.
पीक आवर में रहता है ट्रैफिक जाम
शहर में होने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर जब ETV भारत की टीम ने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से बात की तो उनका कहना है कि पीक आवर में ट्रैफिक जाम की स्थिति ज्यादा दिखाई पड़ती है. इसके लिए लोगों को दूसरी सड़क या फिर डायवर्टेड रोड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. जिससे ट्रैफिक जाम से बचा जा सकता है.
पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही से लगातार बुलंद हो रहे अतिक्रमणकारियों के हौसले
लेफ्ट फ्री में इंजीनियरिंग सुधार की जरूरत
ट्रैफिक जाम के पीछे एक और मुख्य वजह लेफ्ट फ्री का न होना भी सामने आ रहा है. यातायात विभाग का कहना है कि लेफ्ट फ्री न होने के कारण वाहन चालक चौक चौराहे पर खड़े रहते हैं और इससे भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है. जिस पर सुधार की जरूरत है.
चौक-चौराहों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कई शहरों में लेफ्ट फ्री शुरू किया गया है. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से सभी चौक चौराहों को लेफ्ट फ्री बनाया गया है. इसके तहत अप और डाउन दिशा में सड़क के एक ओर बेरिकेट्स लगाकर लेफ्ट यानि बायी दिशा को फ्री बनाया जाता है. जिससे बायी दिशा की ओर जाने वाले गाड़ियों को गुजरने देते हैं.