ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला, कहा- लोगों की जेब में डाका डाल रही है मोदी सरकार - कांग्रेस की खबरें

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार पर हमलावर होते जा रही है. गुरुवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

PCC Chief Mohan Markam targeted the central government
पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:41 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जोरदार हमला किया है. मोहन मरकाम का आरोप है कि देश में पिछले 7 सालों में जितनी महंगाई बढ़ी है, उतनी आजतक कभी नहीं पड़ी. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को देश की जनता की जेब में डाका डालने वाली सरकार करार दिया है.

पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फेंस कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर हमला बोला. मरकाम ने डीजल, पेट्रोल, गैस, खाद्य तेल, दवाइयों की कीमत सहित कई चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. आलम यह कि आज कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. उनकी कीमतें दोगुनी नहीं बल्कि उससे कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.

मोदी सरकार के 7 साल पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

महंगाई के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

मोहन मरकाम ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस जल्द प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन कांग्रेस के द्वारा घरों में बैठकर किया जाएगा. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि पार्टी की बात आती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आती है. थानों में जाकर एफआईआर दर्ज कराती है और प्रदर्शन करती है, लेकिन जब जनता का मुद्दा रहता है तो कांग्रेस घरों में बैठकर धरना प्रदर्शन करती है. इसपर मरकाम गोल-गोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की गाइडलाइन जारी है. इस कारण से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. हालांकि कोरोना काल के बाद जरूर कांग्रेस बड़े स्तर पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी.

CHHATTISGARH BIG NEWS: सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

'कोरोना के बाद अब महंगाई राष्ट्रीय आपदा'

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से परिवहन महंगा हो जाता है यह सब जानते हैं. यानी आने वाले दिनों में सब्जी-भाजी से लेकर राशन पानी तक सबका परिवहन महंगा होगा और कीमतें बेतहाशा बढ़ेंगी. आने वाले दिनों में रसोई गैस, मिट्टी के तेल, खाने के तेल के अलावा सब्जी-भाजी और राशन भी महंगे दामों पर मिलने वाला है. दवाएं महंगी हो ही चुकी है. कपड़े भी महंगे होने वाले हैं. इसका मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी जी ने सारे इंतजाम कर दिए हैं कि भारत की जनता कोरोना की मार से उबरने से पहले ही महंगाई की चपेट में आ जाए. मरकाम ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं बता रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अगर नहीं बढ़ रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. क्यों सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है ? भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों अनावश्यक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता महंगाई पर अपना विचार स्पष्ट करें और जनता से माफी मांगें कि कोरोना महामारी के काल में उनकी सरकार महंगाई बढ़ाने में क्यों लगी हुई है.

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जोरदार हमला किया है. मोहन मरकाम का आरोप है कि देश में पिछले 7 सालों में जितनी महंगाई बढ़ी है, उतनी आजतक कभी नहीं पड़ी. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को देश की जनता की जेब में डाका डालने वाली सरकार करार दिया है.

पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फेंस कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर हमला बोला. मरकाम ने डीजल, पेट्रोल, गैस, खाद्य तेल, दवाइयों की कीमत सहित कई चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. आलम यह कि आज कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. उनकी कीमतें दोगुनी नहीं बल्कि उससे कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.

मोदी सरकार के 7 साल पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

महंगाई के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

मोहन मरकाम ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस जल्द प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन कांग्रेस के द्वारा घरों में बैठकर किया जाएगा. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि पार्टी की बात आती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आती है. थानों में जाकर एफआईआर दर्ज कराती है और प्रदर्शन करती है, लेकिन जब जनता का मुद्दा रहता है तो कांग्रेस घरों में बैठकर धरना प्रदर्शन करती है. इसपर मरकाम गोल-गोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की गाइडलाइन जारी है. इस कारण से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. हालांकि कोरोना काल के बाद जरूर कांग्रेस बड़े स्तर पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी.

CHHATTISGARH BIG NEWS: सीएम भूपेश बघेल ने इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का किया शुभारंभ

'कोरोना के बाद अब महंगाई राष्ट्रीय आपदा'

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से परिवहन महंगा हो जाता है यह सब जानते हैं. यानी आने वाले दिनों में सब्जी-भाजी से लेकर राशन पानी तक सबका परिवहन महंगा होगा और कीमतें बेतहाशा बढ़ेंगी. आने वाले दिनों में रसोई गैस, मिट्टी के तेल, खाने के तेल के अलावा सब्जी-भाजी और राशन भी महंगे दामों पर मिलने वाला है. दवाएं महंगी हो ही चुकी है. कपड़े भी महंगे होने वाले हैं. इसका मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी जी ने सारे इंतजाम कर दिए हैं कि भारत की जनता कोरोना की मार से उबरने से पहले ही महंगाई की चपेट में आ जाए. मरकाम ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की सरकार नहीं बता रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अगर नहीं बढ़ रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. क्यों सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है ? भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों अनावश्यक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता महंगाई पर अपना विचार स्पष्ट करें और जनता से माफी मांगें कि कोरोना महामारी के काल में उनकी सरकार महंगाई बढ़ाने में क्यों लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.