रायपुर: भूपेश सरकार ने नया रायपुर में प्रस्तावित समस्त निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. रोक लगाए जाने का आदेश जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ शासन में लोकनिर्माण विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सिख लेकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर अब तत्काल रोक लगाए. इस प्रोजेक्ट में खर्च होने वाले 20 हजार करोड़ रुपये को देश भर में मुफ्त वैक्सीनेशन पर खर्च करें.
केंद्र की मोदी सरकार भूपेश सरकार से ले सीख
विकास उपाध्याय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को एक पत्र भेजने के साथ ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार को भूपेश बघेल से सीखना चाहिए कि सरकार कैसे चलाई जाती है और निर्णय कैसे लिए जाते हैं.
मोदी सरकार पर बोला हमला
विकास उपाध्याय ने इस निर्णय के बाद केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे भाजपा के नेताओं को अब सोचना चाहिए कि सरकार कैसे चलाई जाती है. निर्णय कैसे लिए जाते हैं. विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को भूपेश बघेल के काबिलियत का अनुसरण करना चाहिए. उनसे सिख लेते हुए तत्काल प्रभाव से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को बंद कर इस पर खर्च होने वाले 20 हजार करोड़ को इस महामारी के दौर में पूरे देश के लोगों को मुफ्त में वैक्सीनेशन करने में खर्च करना चाहिए.
बीजेपी में दम है तो लें देश हित में फैसला
संसदीय विकास उपाध्याय ने कहा कि जब भारत के पास खुद इतना पैसा है तो वह विदेशी मदद लेना बंद करे. इस पैसे का उपयोग देश की लोगों का जान बचाने मे किया जाए. उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य है कि अब देश के नेताओं को सरकार चलाने एक छोटे से राज्य छत्तीसगढ़ के रोड मैप की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार अभी तक अपने स्वयं के संसाधनों पर इस महामारी से लड़ रही है और इसमें सफल भी है. जिन निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है वह एक तरह से केंद्र सरकार और भाजपा को एक चुनौती है. भाजपा में दम है तो वह भी खुद ऐसा निर्णय ले कर देश की जनता को बताए कि उसे भारत के लोगों की चिंता है.