ETV Bharat / state

Raipur: पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, मांगें नहीं पूरी होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रदेशभर के सभी ब्लॉक में 16 मार्च से पंचायत सचिव काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन के 23 दिन पूरे हो गए हैं. Panchayat secretaries warned Bhupesh government

Panchayat secretaries warned Bhupesh government
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:51 PM IST

पंचायत सचिवों ने आत्मदाह की दी चेतावनी

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ने ग्राम पंचायत के सचिवों को, नियमितीकरण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित नहीं किया गया है. ग्राम पंचायत सचिव इससे गुस्से में हैं. सचिव संघ का कहना है कि, ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है. तो आने वाले दिनों में सचिव संघ के द्वारा भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. इससे भी मांग पूरी नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी है.



सीएम निवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि "16 मार्च 2023 से ग्राम पंचायत के सचिव ब्लॉक स्तर पर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं." उन्होंने बताया कि "उनका प्रोबेशन पीरियड खत्म हो चुका है. इसके बाद नियमित करने की एकमात्र मांग है. पंचायत सचिव पिछले 27 सालों से ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन के बाद भी अगर, सरकार पंचायत सचिवों को नियमित नहीं करती, तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह भी करेंगे."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में गलती से भी नहीं आएगी बीजेपी, छत्तीसगढ़ रामराज की तरफ बढ़ रहा: सीएम भूपेश बघेल

नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला: पूरे प्रदेश के 146 विकासखंड में 10568 पंचायत सचिव काम कर रहे हैं. प्रोबेशन पीरियड के बाद नियमितीकरण की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 16 मार्च काम बंद कर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. इनके आंदोलन पर चले जाने से ग्राम पंचायत के सभी काम बंद पड़े हैं.

पंचायत सचिवों ने आत्मदाह की दी चेतावनी

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ने ग्राम पंचायत के सचिवों को, नियमितीकरण करने की बात कही थी. लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित नहीं किया गया है. ग्राम पंचायत सचिव इससे गुस्से में हैं. सचिव संघ का कहना है कि, ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है. तो आने वाले दिनों में सचिव संघ के द्वारा भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. इससे भी मांग पूरी नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी है.



सीएम निवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि "16 मार्च 2023 से ग्राम पंचायत के सचिव ब्लॉक स्तर पर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं." उन्होंने बताया कि "उनका प्रोबेशन पीरियड खत्म हो चुका है. इसके बाद नियमित करने की एकमात्र मांग है. पंचायत सचिव पिछले 27 सालों से ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन के बाद भी अगर, सरकार पंचायत सचिवों को नियमित नहीं करती, तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल, जेल भरो आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह भी करेंगे."

यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में गलती से भी नहीं आएगी बीजेपी, छत्तीसगढ़ रामराज की तरफ बढ़ रहा: सीएम भूपेश बघेल

नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला: पूरे प्रदेश के 146 विकासखंड में 10568 पंचायत सचिव काम कर रहे हैं. प्रोबेशन पीरियड के बाद नियमितीकरण की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 16 मार्च काम बंद कर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं. इनके आंदोलन पर चले जाने से ग्राम पंचायत के सभी काम बंद पड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.