ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में PDS गोदामों के बारदाने से धान खरीदी का प्लान - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित ने सभी जिला विपणन अधिकारियों को बारदाने संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पीडीएस के बारदानों से धान की खरीदी की जाएगी. जिला विपणन अधिकारी सतर्क हो गए हैं.

paddy-purchase-allowed-by-pds-bardana-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में PDS गोदामों के बारदाने से धान खरीदी का प्लान
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी की पूर्ति के लिए पीडीएस के बारदानों से खरीदी करने की अनुमति दी गई है. इसके लिए फरवरी महीने का खाद्यान्न का वितरण जनवरी में ही कर दिया जाए. ताकि पीडीएस के बारदानों से धान की खरीदी की जा सके.

पढ़ें: धान खरीदी में बारदाना संकट केंद्र सरकार की विसंगति: ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित ने सभी जिला विपणन अधिकारियों को बारदाने संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नये जूट बारदानों की कमी के कारण पुराने बारदानों में धान खरीदी की अनुमति दी गई है.

पढ़ें: 'एक-एक दाना तो दूर, बारदाना के लिए तरस रहे किसान'

एचडीपीई, पीपी और एचडीई बारदानों का किया जाए उपयोग

छत्तीसगढ़ में आगामी सप्ताह की धान खरीदी के लिए एचडीपीई, पीपी और एचडीई, पीपी बारदानों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. आगामी सप्ताह के अंत में किसी भी जिले में नए एचडीपीई, पीपी के बारदाने समितियों, गोदामों में शेष नहीं होने चाहिए.

60 हजार 110 गठान बारदाना लेना बाकी

मिलर्स से प्राप्त होने वाले पुराने बारदानों की लक्ष्य के अनुसार पूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं. मिलर्स से 2 लाख 69 गठान बारदाना प्राप्त करने का लक्ष्य है. मिलर्स से अब तक एक लाख 42 हजार 360 गठान बारदाने प्राप्त हुए हैं. 60 हजार 110 गठान बारदाना लेना बाकी है. किसानों के पुराने जूट बारदानों के भुगतान के मामले में निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को निर्धारित दर पर भुगतान किया जा सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी की पूर्ति के लिए पीडीएस के बारदानों से खरीदी करने की अनुमति दी गई है. इसके लिए फरवरी महीने का खाद्यान्न का वितरण जनवरी में ही कर दिया जाए. ताकि पीडीएस के बारदानों से धान की खरीदी की जा सके.

पढ़ें: धान खरीदी में बारदाना संकट केंद्र सरकार की विसंगति: ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित ने सभी जिला विपणन अधिकारियों को बारदाने संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नये जूट बारदानों की कमी के कारण पुराने बारदानों में धान खरीदी की अनुमति दी गई है.

पढ़ें: 'एक-एक दाना तो दूर, बारदाना के लिए तरस रहे किसान'

एचडीपीई, पीपी और एचडीई बारदानों का किया जाए उपयोग

छत्तीसगढ़ में आगामी सप्ताह की धान खरीदी के लिए एचडीपीई, पीपी और एचडीई, पीपी बारदानों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. आगामी सप्ताह के अंत में किसी भी जिले में नए एचडीपीई, पीपी के बारदाने समितियों, गोदामों में शेष नहीं होने चाहिए.

60 हजार 110 गठान बारदाना लेना बाकी

मिलर्स से प्राप्त होने वाले पुराने बारदानों की लक्ष्य के अनुसार पूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं. मिलर्स से 2 लाख 69 गठान बारदाना प्राप्त करने का लक्ष्य है. मिलर्स से अब तक एक लाख 42 हजार 360 गठान बारदाने प्राप्त हुए हैं. 60 हजार 110 गठान बारदाना लेना बाकी है. किसानों के पुराने जूट बारदानों के भुगतान के मामले में निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को निर्धारित दर पर भुगतान किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.