रायपुर: राजधानी के सोमानी फैक्ट्री के मालिक प्रवीण सोमानी के भाई ललित सोमानी ने गुरुवार की सुबह प्रवीण सोमानी के लापता होने की रिपोर्ट सिलतरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस शहर में नाकेबंदी कर सभी चौक-चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. डिक्की भी चेक कर रही है.
ललित सोमानी ने रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार 8 जनवरी की उनके भाई प्रवीण सोमानी अपनी लाल रंग की कार क्रमांक सीजी 10 एनएल 9637 से शाम 6 बजे सिलतरा स्थित सोमानी फैक्ट्री से निकले थे, लेकिन अब तक वह घर नहीं पहुंचे हैं.
पढ़ें- रायपुर : NSUI ने किया रविशंकर यूनिवर्सिटी का घेराव, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने शुरू की खोजबीन
बता दें कि, पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. मामले में उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है.