हैदराबाद: कांगो (Congo) में नाव के पलटने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत (more than 50 people died) हो गई और करीब 60 लापता हैं. यह हादसा कांगो नदी में हुआ. उत्तर पश्चिमी प्रांत मोंगाला (North Western Province Mongla) के गवर्नर के प्रवक्ता नेस्टर मैगबाडो (Nester Magbado) के मुताबिक 51 शवों का बचाव दल की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 60 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. जिसकी तलाश संबधित लोग और गोताखोर कर रहे है. वहीं इस हादसे में 39 लोगों सुरक्षित बचे हैं.
'खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा'
उन्होंने कहा कि नाव पर यात्रियों की कोई जानकारी नहीं होने से लापता लोगों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है. मैगबाडो ने कहा कि पोत नौ पारंपरिक लकड़ी के डिब्बे थे, जिन्हें पिरोग के रूप में जाना जाता था, सभी एक साथ बंधे थे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना, रात के दौरान "खराब मौसम के कारण हुई हो सकती है. दुर्घटना का पैमाना तब तक स्पष्ट नहीं था जब तक कि शुक्रवार की देर रात मीडिया की ओर से इसकी सूचना नहीं दी गई और शनिवार को प्रांतीय अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई.
तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
मैगबाडो ने कहा कि मोंगाला अधिकारियों ने डीआरसी की राजधानी किंशासा में अधिकारियों को डूबने के तुरंत बाद सूचित किया था. लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की थी. उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है, लेकिन और बचे लोगों के मिलने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. इसके साथ ही प्रांतीय अधिकारियों ने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा की है.
किवु झील में पहले भी हो चुके हैं हादसे
इससे पहले जनवरी में, किवु झील में एक यात्री नाव के डूबने से कम से कम तीन लोग, दो बच्चे और एक महिला डूब गए थे. वहीं मई 2020 में, किवु झील में नाव पलटने से आठ साल की बच्ची सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी. जुलाई 2010 में, पश्चिमी प्रांत बांडुंडु में एक नाव के पलटने से 135 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.