रायपुर: स्थापना दिवस पर राजधानी में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका शनिवार को दूसरा दिन था. इस दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान जिला लघु वनोपज संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई को दिया गया. उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान रायपुर के नासिर अली नासिर को दिया गया. तीरंदाजी के लिए महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार बिलासपुर के पैरा तीरंदाजी खिलाड़ी गिरिवर सिंह को दिया गया और अंग्रेजी प्रिन्ट मीडिया के लिए मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रायपुर की रश्मि अभिषेक मिश्रा को दिया गया. दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता के लिए दानवीर भामाशाह पुरस्कार रायपुर के सीताराम अग्रवाल को और आयुर्वेद चिकित्सा के लिए धन्वंतरी पुरस्कार रायपुर के प्रो. आर. एन. त्रिपाठी को दिया गया.