ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बजट 2022: सीएम बघेल के इस बजट पर क्या कहते हैं युवा ? - Rajiv Youth Club

भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का आज चौथा बजट पेश किया है. इस आम बजट को लेकर राजधानी रायपुर के युवाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. वहीं बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार बेरोजगार युवाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

youth reaction on budget
बजट पर युवाओं की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:54 PM IST

रायपुर: भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का आज चौथा बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर राजधानी रायपुर के युवाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. युवाओं में एक साथ कई योजनाओं को लेकर खुशी का माहौल है. वहीं बेरोजगार युवाओं का कहना है कि, सरकार बेरोजगार युवाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि छात्रों का कहना है कि, सरकार ने राजीव युवा क्लब के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसर के दरवाजे खोल रही है. पीएसी और व्यापम जैसी परीक्षा के लिए अब परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क देने नहीं पड़ेंगे. इससे कैरियर का ख्वाब देखने वाले छात्रों के हौसले को उड़ान मिलेगी.

बजट पर युवाओं की राय

यह भी पढ़ें: सत्ता में कांग्रेस रहे या आए भाजपा 10 साल के लिए संवर गया छत्तीसगढ़ का भविष्य, जानिये कैसे...?

बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं
जोगी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि,बजट को लेकर हम युवाओं को बहुत ही आशा थी कि सीएम भूपेश बघेल कोई ना कोई सौगात देंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज हम युवाओं को कोई सौगात दी गई है. राज्य में आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आप देख सकते हैं कि बेरोजगार युवाओं को चुनाव के समय 2500 रुपये भत्ता देने का वादा किया गया था. उस पर किसी तरह की इस बजट में कोई पहल नहीं की गई. इस तरीके से युवा इस बजट से अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा बेरोजगारी बढ़ते जा रही है कि आज पढ़े-लिखे लोग रिक्शा चलाने को मजबूर हैं. मुझे लगता है कि युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट में कुछ खास किया है.



यह चुनावी बजट है
युवक शमसुर आलम कहते हैं कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ रुपये बजट में पेश किए हैं. यह स्वागत योग्य है, लेकिन धरातल पर क्या वाकई युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से ठीक पहले पीएससी और व्यापम की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से परीक्षा फीस नहीं लेने की बात कही. यह अच्छी बात है, लेकिन इसे पहले के बजट में पेश कर देना था. यह बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है.


खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
साइंस कॉलेज के छात्र लाभांशु यदु कहते हैं कि "जिस तरह का बजट पेश हुआ है. इस बजट में खासकर युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब को 75 करोड़ की सौगात दी है. इससे हमारे खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. आशा है कि, इन पैसों का युवाओं के लिए सही उपयोग किया जाएगा. क्योंकि युवाओं को आगे बढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही हम लोग पीएससी और व्यापम की परीक्षा दिलाते हैं. उसमें अच्छी बात यह है कि हमें फीस भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही होली, CG में पुरानी पेंशन की घोषणा करते सीएम बन गए "पेंशन पुरुष"

सुरक्षा के साथ ही शिक्षा पर फोकस
साइंस कॉलेज के छात्र रोहन कहते हैं कि, सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है. हम बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं कि, जो कुछ समय बाद पीएससी और व्यापम की परीक्षा दिलाने वाले हैं. ऐसे में हमें इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य और जवानों को लेकर के बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. साथ ही हमारे छोटे भाई या बहनों के लिए जिस तरह 32 हिंदी मीडियम के आत्मानंद स्कूल खोलने की बात कही गई है. उसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

रायपुर: भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का आज चौथा बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर राजधानी रायपुर के युवाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. युवाओं में एक साथ कई योजनाओं को लेकर खुशी का माहौल है. वहीं बेरोजगार युवाओं का कहना है कि, सरकार बेरोजगार युवाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जबकि छात्रों का कहना है कि, सरकार ने राजीव युवा क्लब के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसर के दरवाजे खोल रही है. पीएसी और व्यापम जैसी परीक्षा के लिए अब परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क देने नहीं पड़ेंगे. इससे कैरियर का ख्वाब देखने वाले छात्रों के हौसले को उड़ान मिलेगी.

बजट पर युवाओं की राय

यह भी पढ़ें: सत्ता में कांग्रेस रहे या आए भाजपा 10 साल के लिए संवर गया छत्तीसगढ़ का भविष्य, जानिये कैसे...?

बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं
जोगी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि,बजट को लेकर हम युवाओं को बहुत ही आशा थी कि सीएम भूपेश बघेल कोई ना कोई सौगात देंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज हम युवाओं को कोई सौगात दी गई है. राज्य में आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आप देख सकते हैं कि बेरोजगार युवाओं को चुनाव के समय 2500 रुपये भत्ता देने का वादा किया गया था. उस पर किसी तरह की इस बजट में कोई पहल नहीं की गई. इस तरीके से युवा इस बजट से अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा बेरोजगारी बढ़ते जा रही है कि आज पढ़े-लिखे लोग रिक्शा चलाने को मजबूर हैं. मुझे लगता है कि युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट में कुछ खास किया है.



यह चुनावी बजट है
युवक शमसुर आलम कहते हैं कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ रुपये बजट में पेश किए हैं. यह स्वागत योग्य है, लेकिन धरातल पर क्या वाकई युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से ठीक पहले पीएससी और व्यापम की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से परीक्षा फीस नहीं लेने की बात कही. यह अच्छी बात है, लेकिन इसे पहले के बजट में पेश कर देना था. यह बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है.


खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
साइंस कॉलेज के छात्र लाभांशु यदु कहते हैं कि "जिस तरह का बजट पेश हुआ है. इस बजट में खासकर युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब को 75 करोड़ की सौगात दी है. इससे हमारे खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. आशा है कि, इन पैसों का युवाओं के लिए सही उपयोग किया जाएगा. क्योंकि युवाओं को आगे बढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही हम लोग पीएससी और व्यापम की परीक्षा दिलाते हैं. उसमें अच्छी बात यह है कि हमें फीस भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही होली, CG में पुरानी पेंशन की घोषणा करते सीएम बन गए "पेंशन पुरुष"

सुरक्षा के साथ ही शिक्षा पर फोकस
साइंस कॉलेज के छात्र रोहन कहते हैं कि, सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है. हम बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं कि, जो कुछ समय बाद पीएससी और व्यापम की परीक्षा दिलाने वाले हैं. ऐसे में हमें इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य और जवानों को लेकर के बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है. साथ ही हमारे छोटे भाई या बहनों के लिए जिस तरह 32 हिंदी मीडियम के आत्मानंद स्कूल खोलने की बात कही गई है. उसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.