ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने रायपुर स्टेशन पर खुली दुकान - छत्तीसगढ़ की लोक कला

रायपुर के रेलवे स्टेशन में लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एक दुकान खोली गई है. इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा मिल सकेगा. न्यू इनोवेटिव आइडिया के तौर पर रेलवे ने लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है.

open-shop-in-raipur-station-to-promote-local-product-of-chhattisgarh
रायपुर स्टेशन में खुली शॉप
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:17 PM IST

रायपुर: रेलवे छत्तीसगढ़ की लोक कला को प्लेटफार्म देने के लिए प्रयास कर रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर एक गिफ्ट शॉप लगाया गया है. जिसमें हाथों से बनाई हुई मूर्तियां, फ्लावर, गिफ्ट रखे गए हैं. न्यू इनोवेटिव आइडिया के तौर पर रेलवे ने लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है.

रेलवे स्टेशन पर लगे इस दुकान में लोकल स्तर पर तैयार किए गए बुके, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स हैंडीक्राफ्ट, वुड आर्ट, टेराकोटा आइटम्स, मिट्टी के जरिए हाथों से बनाए हुए प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है. शॉप के जरिये लोकल प्रोडक्ट और लोकल कारीगरों को अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: महज 5 सौ रुपये में खरीद ली बुजुर्ग आदिवासी की साढ़े 3 एकड़ जमीन

यात्री को छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट को जान सकेंगे

स्टेशन में लगाए गए शॉप में लोकल स्तर पर बनाए प्रोडक्ट को दर्शाया और बेचा जाएगा. इससे लोकल में बनने वाले प्रोडक्ट को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से यात्रा कर रायपुर पहुंचने वाले यात्री भी छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट को जान सकेंगे. छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा.

लोकल प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

रायपुर सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि एक एजेंसी ने प्रोजेक्ट को लेकर प्रपोज किया था. जिसमें वह रेलवे स्टेशन में एक गिफ्ट शॉप खोलना चाहते थे. हैंडीक्राफ्ट आइटम बेच सकेंगे. यहां के लोकल में बनाई गई हस्तकला, वुड से बनाए गए समान भी बेचे जाएंगे. उम्मीद है कि यहां के लोकल लोगों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के मौका भी मिलेगा.

पढ़ें: छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश

यात्रियों की बढ़ाई जा रही सुविधा

कोविड-19 की वजह से 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद 12 मई से ट्रेनों का आवागमन श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से शुरू किया गया. लगातार ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. यात्रियों को प्लेटफार्म के अंदर जाने की अनुमति भी मिल गई है. यात्री रेलवे स्टेशन के अंदर जाकर आराम से विश्राम गृह में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के प्लेटफार्म नंबर वन पर मसाज चेयर अभी लगाई गई है. जिसकी सर्विस कॉस्ट मात्र 50 रुपए रखा गया है.

रायपुर: रेलवे छत्तीसगढ़ की लोक कला को प्लेटफार्म देने के लिए प्रयास कर रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर एक गिफ्ट शॉप लगाया गया है. जिसमें हाथों से बनाई हुई मूर्तियां, फ्लावर, गिफ्ट रखे गए हैं. न्यू इनोवेटिव आइडिया के तौर पर रेलवे ने लोकल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया है.

रेलवे स्टेशन पर लगे इस दुकान में लोकल स्तर पर तैयार किए गए बुके, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स हैंडीक्राफ्ट, वुड आर्ट, टेराकोटा आइटम्स, मिट्टी के जरिए हाथों से बनाए हुए प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है. शॉप के जरिये लोकल प्रोडक्ट और लोकल कारीगरों को अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: महज 5 सौ रुपये में खरीद ली बुजुर्ग आदिवासी की साढ़े 3 एकड़ जमीन

यात्री को छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट को जान सकेंगे

स्टेशन में लगाए गए शॉप में लोकल स्तर पर बनाए प्रोडक्ट को दर्शाया और बेचा जाएगा. इससे लोकल में बनने वाले प्रोडक्ट को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से यात्रा कर रायपुर पहुंचने वाले यात्री भी छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट को जान सकेंगे. छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा.

लोकल प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

रायपुर सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि एक एजेंसी ने प्रोजेक्ट को लेकर प्रपोज किया था. जिसमें वह रेलवे स्टेशन में एक गिफ्ट शॉप खोलना चाहते थे. हैंडीक्राफ्ट आइटम बेच सकेंगे. यहां के लोकल में बनाई गई हस्तकला, वुड से बनाए गए समान भी बेचे जाएंगे. उम्मीद है कि यहां के लोकल लोगों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के मौका भी मिलेगा.

पढ़ें: छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश

यात्रियों की बढ़ाई जा रही सुविधा

कोविड-19 की वजह से 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद 12 मई से ट्रेनों का आवागमन श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से शुरू किया गया. लगातार ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. यात्रियों को प्लेटफार्म के अंदर जाने की अनुमति भी मिल गई है. यात्री रेलवे स्टेशन के अंदर जाकर आराम से विश्राम गृह में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के प्लेटफार्म नंबर वन पर मसाज चेयर अभी लगाई गई है. जिसकी सर्विस कॉस्ट मात्र 50 रुपए रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.