रायपुर: डीडी नगर थाना के सुंदर नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्गों को ऑनलाइन नौकरी ढूंढना महंगा पड़ गया. शातिर ठगों ने बुजुर्ग से 4 लाख रुपयों से अधिक की ठगी की वारदीत को अंजाम दिया है. बुजुर्ग ने डीडी नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डीडी नगर थाना के सुंदर नगर के रहने वाले 61 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग निर्मलेन्दु ने नौकरी तलाशने के लिए एक बेवसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था. जिसके बाद दो अज्ञात बदमाशों ने निर्मलेन्दु को कॉल कर नौकरी मिल जाने की बात कहते हुए कुरियर चार्ज, मेडिकल चेकअप और सिक्योरिटी बॉन्ड के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 4 लाख 13 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद से दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन बंद है. डीडी नगर पुलिस ने बदमाशों और बैंक खातों में हुए ट्रांसफर के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
रायपुर पुलिस पिछले कुछ महीने से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए साइबर संगवारी अभियान की शुरुआत भी की है. इस साइबर संगवारी अभियान के माध्यम से पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है. बावजूद इसके ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है.