रायपुर : CRPF में पदस्थ एक एएसआई से 81 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. एएसआई छुट्टी पर अपने गांव राजस्थान जा रहा था. रास्ते में उसने अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया. इस दौरान उसने अपने कार्ड से 2900 रुपए का ट्रांजेक्शन किया. एएसआई के कार्ड से 2 बार टॉजेक्शन का मैसेज आया. जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने खाते में पैसा वापस आने की बात कही थी. पैसे तो वापस नहीं आए लेकिन एएसआई ठगी का शिकार हो गया.
कई दिन बाद भी जब खाते में पैसा नहीं आया तो परेशान एएसआई ने सर्च इंजन पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और फोन किया. फोन एक युवक ने रिसीव किया. एएसआई ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. युवक ने उसे ऑनलाइन पैसा वापस करने का झांसा दिया और ठगी कर ली. पीड़ित ने तेलीबांधा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया है.
पढ़ें : SPECIAL: किस तरह ठग करते हैं ATM कार्ड की क्लोनिंग, कैसे बचें अदृश्य चोरों की जाल से ?
ओटीपी नंबर बताने पर 81 हजार रुपए की ठगी
पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को पीड़ित ने कस्टमर केयर में फोन किया. गूगल पर मिलने वाला नंबर किसी बैंक कर्मचारी का नहीं बल्कि ठग गिरोह का था. ठग ने उन्हें 24 घंटे में पैसा वापस करने का झांसा दिया. जानकारी देने के बाद ठग ने ओटीपी नंबर पूछा, पीड़ित ने अपना OTP नंबर शेयर किया. इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग किस्तों में 81 हजार रुपए कट गए. पीड़ित ने अपना नंबर ब्लॉक कर तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें : सावधान : न खेलें ऑनलाइन व्हील स्पिन गेम, हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार
ऑनलाइन ठगी से किस तरह बचें ?
- अपने कार्ड के पीछे लिखे गए सीवीवी नंबर को याद रखें. कार्ड में सीवीवी नंबर जहां लिखा हुआ है, उससे कलर से मार्क कर दें या मिटा दें.
- अपने कार्ड के पीछे लिखे नंबर को किसी को न दें.
- एटीएम में जब आप अंदर जाएं तो अंदर कोई भी न हो.
- एटीएम में अगर कोई खड़ा रहता है, तो उसे आप बाहर जाने को बोलें
- यदि आपके खाते से पैसे गायब होते हैं, तो आप बैंक जाने के साथ-साथ अन्य तरीके से भी अपने अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं.
- इसका सिंपल सा तरीका है कि आप बैंक ट्रांजेक्शन करें और ओटीपी गलत डालें, जिससे 24 घंटे के लिए खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा.
- हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही शॉपिंग करें.
- पेमेंट करते वक्त अपना ओटीपी , अकाउंट नंबर और सीवीवी नंबर किसी से भी शेयर न करें.