रायपुर: राजधानी रायपुर में घरेलू विवाद में एक 26 वर्षीय युवती ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक एकता चौक की रहने वाली कांति निषाद खमारडीह थाने में राधा निषाद पर 90 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के आरोप लगाए थे. कांति ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी राधा लॉकडाउन के समय 3 महीने से उसके घर में ही रह रही थी. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
जबरन फंसाये जाने का आरोप
एडिशनल एसपी सिटी रायपुर ने बताया कि बुधवार को पीड़िता कांति और उनकी भतीजी राधा को थाने में बुलाया गया था. बुआ कांति ने राधा को चोरी किए हुए जेवरात वापस करने की मांग की थी. जिसपर उसकी भतीजी राधा ने बुआ द्वारा इस मामले में जबरन फंसाए जाने की बात भी कही थी और आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी गई थी.
रायपुर पुलिस ने फिर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
घर पहुंचते ही छत से कूदकर भतीजी ने कर ली आत्महत्या
बुधवार देर शाम तक दोनों के बीच बात नहीं बनी. जिसके बाद राधा को पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी छोड़ने के लिए उसके घर डंगनिया गई हुई थी. जो डीडी नगर थाना अंतर्गत आता है. पीड़िता कांति निषाद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली की राधा ने घर पहुंचने के बाद छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है. इधर, पीड़िता कांति अपनी भतीजी राधा पर ही जेवरात चोरी करने का संदेह जता रही है.