रायपुर: रेलवे लगातार IRCTC के माध्यम से अवैध तरीके से ई-टिकट बुक कर बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रायपुर से एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग-अलग लोगों के नाम पर आईडी बना IRCTC के माध्यम से टिकट बुक कर बेच रहा था. रायपुर रेलवे कार्यालय निरीक्षक बीके चौधरी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने टाटीबंध से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टाटीबंध स्थित एक मोबाइल शॉप में ई-टिकट बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मोबाइल शॉप पर दबिश देकर एक युवक को पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे टीम के साथ आमानाका पुलिस ने कार्रवाई की है.
जब चली सुपर एनाकोंडा, तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर ट्रैक पर दौड़ाया
41 आरक्षित टिकट बरामद
आमानाका पुलिस ने बताया कि आरोपी साकिन समीर उल्लाह आईआरसीटीसी के पास 5 पर्सनल यूजर आईडी है. जिससे वो अवैध रूप से रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाने का काम करता था. आरोपी के कब्जे से 41 रेलवे आरक्षित टिकट बरामद किया गया है. जिसमें अगले 13 दिनों के यात्री का टिकट है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से बरामद की गई सभी टिकटों की कीमत तकरीबन 68,542 रुपये है. साथ ही आरोपी के पास से 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल, 1 हजार रुपये कैश के साथ कई कागजात भी जब्त किया गया है.