रायपुर : पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाए जाने के बाद प्रदेश में एक और नया जिला बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिला बनाने को लेकर संकेत दिए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, 'भानुप्रतापपुर, सारंगढ़ समेत कई जगहों से जिला बनाने की मांग उठ रही है, जिस पर विचार किया जा सकता है.
कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी की अगुवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे और भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग की थी.