रायपुर : IPL मैच के रोमांच के साथ ही प्रदेश में सट्टे का कारोबार भी शुरू हो जाता है. इस दौरान लाखों के सट्टे खेले जाते हैं. प्रदेश भर में पुलिस सक्रियता से इन सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. इस कड़ी में राजेंद्र नगर पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल मैच में दाव लगाकर सट्टा खिलाने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक एक्टिवा , मोबाइल सहित 10 लाख 37 हजार की सट्टा पट्टी और 6 लाख 43 हजार नगदी जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना स्थित महावीर नगर में मुखबिर की सूचना के आधार पर साइबर सेल और राजेंद्र नगर थाना पुलिस की टीम ने कुकरेजा फार्म हाउस के सामने स्थित हैप्पी होम्स कॉलोनी में दबिश दी. जहां एक आरोपी को 6 लाख 43 हजार नगदी और 10 लाख 37 हजार की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम विशाल दौलतानी बताया जा रहा है.
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुकरेजा ने दी जानकारी
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुकरेजा ने बताया कि महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के सामने स्थित हैप्पी होम्स कॉलोनी में आरोपी विशाल दौलतानी ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया था
पढ़ें: IPL में सट्टा खिलाने वाले 4 गिरफ्तार, रायपुर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
आईपीएल का सुरूर पूरे देश में सर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल सीजन शुरू होती है, सभी मैच प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ जाती है. वहीं इस दौरान सट्टा बाजार भी अपने चरम पर रहता है. बता दें कि इस साल रायपुर की पुलिस सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
लगातार हो रही कार्रवाई
आईपीएल 2020 या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के शुरू होते ही जिले में सट्टेबाज और खाईवाल सक्रिय हो गए हैं. रोज मैच पर लाखों का दांव लगाया जा रहा है. पुलिस लगातार सट्टेबाजों पर कार्रवाई कर रही है.