ETV Bharat / state

अब व्यापारियों को रजिस्टर में रखना होगा ग्राहकों की जानकारी - Sub-Divisional Officer Vinayak Sharma news

आरंग में शनिवार से व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखना अनिवार्य होगा. इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने निर्देश जारी किया है. वहीं लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

New guideline for bussinessmens
आरंग के व्यापारियों के लिए नई गाइडलाइन
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:21 PM IST

रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर आरंग में शनिवार से व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखना अनिवार्य होगा. इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने शहर के व्यावसायिक संगठनों को निर्देश दिया है.

आरंग के पास महासमुंद और मंदिरहसौद में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद शहर में प्रशासन ने व्यापारियों से एहतियात बरतने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक आरंग में आस-पास के गांवों से लोग कई तरह के सामान खरीदने के लिए बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आते हैं, जिनका नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी रजिस्टर में रखने थोक और चिल्हर व्यवसायियों को कहा गया है.

लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

व्यापारियों को ग्राहकों के अलावा बाहर की गाड़ियों से आए माल लोड-अनलोड करने वाले लोगों की भी जानकारी रजिस्टर में रखना होगा. ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लोगों की हिस्ट्री प्रशासन को दी जा सके. प्रशासन ने जारी निर्देश का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. बता दें कि प्रतिष्ठानों के रजिस्टर का प्रशासन की ओर से रोजाना जांच किया जाएगा. वहीं रजिस्टर नहीं रखने वाले और लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें: CHHATTISGARH UPDATE: 22 नए मरीज, 12 स्वस्थ, 2 की मौत और 669 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक 900 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 243 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं शनिवार को कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 669 हो गया है. वहीं शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 4 मौतें हो चुकी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.

रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर आरंग में शनिवार से व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखना अनिवार्य होगा. इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने शहर के व्यावसायिक संगठनों को निर्देश दिया है.

आरंग के पास महासमुंद और मंदिरहसौद में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद शहर में प्रशासन ने व्यापारियों से एहतियात बरतने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक आरंग में आस-पास के गांवों से लोग कई तरह के सामान खरीदने के लिए बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आते हैं, जिनका नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी रजिस्टर में रखने थोक और चिल्हर व्यवसायियों को कहा गया है.

लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

व्यापारियों को ग्राहकों के अलावा बाहर की गाड़ियों से आए माल लोड-अनलोड करने वाले लोगों की भी जानकारी रजिस्टर में रखना होगा. ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लोगों की हिस्ट्री प्रशासन को दी जा सके. प्रशासन ने जारी निर्देश का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. बता दें कि प्रतिष्ठानों के रजिस्टर का प्रशासन की ओर से रोजाना जांच किया जाएगा. वहीं रजिस्टर नहीं रखने वाले और लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें: CHHATTISGARH UPDATE: 22 नए मरीज, 12 स्वस्थ, 2 की मौत और 669 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक 900 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 243 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं शनिवार को कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 669 हो गया है. वहीं शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 4 मौतें हो चुकी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.