रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 'आई लव साइकिल' योजना की शुरुआत की गई थी. नया रायपुर के लोगों ने शुरुआत में इसका इस्तेमाल तो किया, लेकिन अब ट्रैक और साइकिल दोनों कबाड़ में तब्दील हो गई है. शेयरिंग साइकिल योजना को नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अगस्त 2018 में शुरू किया गया था.
योजना शुरू होने के लगभग एक साल बाद जब ETV भारत की टीम ट्रैक और साइकिल का हाल जानने नवा रायपुर पहुंची, तो ट्रैक पर कोई नहीं दिखा. इसके बाद जब टीम शेल्टर का जायजा लेने पहुंची तो वहीं कई साइकिलें ऐसे ही पड़ी थी. जिसपर धूल जम रहR थे. ट्रैक पर गंदगी और सड़कों पर पानी जमा था. इसके अलावा साइकिल ट्रैक के कुछ रास्तों को भी बंद कर दिया गया है.
38 किलोमीटर का बना है साइकिल ट्रैक
'आई लव साइकिल' योजना को कारगार बनाने के लिए नवा रायपुर में 10 सेंटर भी बनाये गए थे. जहां 100 साइकिलें रखी गई है. इस योजना को साइनपोस्ट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है. विकास प्राधिकरण के ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने बताया कि नवा रायपुर में 38 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक है, जिसमें ज्यादातर इसका इस्तेमाल सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग करते हैं. शुरुआत के 30 मिनट के लिए यह सुविधा मुफ्त है, इसके बाद साइकिल का उपयोग करने पर 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लिया जाता है.