रायपुर: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की. यह बैठक खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास कार्यालय स्थित सरगुजा कुटीर में रखी गई है. इस मीटिंग में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, और खेल मंत्री उमेश पटेल बैठक मौजूद रहे. इनके अलावा खाद्य विभाग, नान एवं मार्कफेड के आला अधिकारी भी इस मंथन में शामिल हुए.
धान उठाव के लिए 72 घंटे के समय में बदलाव
बैठक के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की गई धान खरीदी से इस साल ज्यादा धान खरीदी की जा सकती है. अमरजीत भगत के मुताबिक पिछले साल 92 लाख मीट्रिक धान खरीदी हुई है. इस वर्ष इससे ज्यादा धान खरीदी की जाएगी.
रायपुर: खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में उपसमिति की हुई बैठक, 31 अक्टूबर तक बढ़ी किसान पंजीयन की अवधि
धान उठाव को लेकर परिवहन व्यवस्था और बेहतर की जाएगी. बैठक में तय हुआ है कि पिछली बार सरकार तय समय पर धान का उठाव नहीं कर पाई थी. ऐसे में धान उठाव के लिए बनाए गए 72 घंटे का समय बढ़ा दिया जाए. विधानसभा के मानसून सत्र में भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था. बीजेपी विधायकों ने यह बात कही थी कि धान का उठाव नहीं होने से धान की सूखता बढ़ती है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक आगामी धान खरीदी के लिए विस्तृत चर्चा हुई है. बारदाने के लिए जूट कमिश्नर को पत्र लिखा जाएगा. विभाग खुले बाजार से भी बारदाना खरीदेगा. बैठक में सहकारी समितियों की मांगों पर भी चर्चा हुई. वर्तमान में धान के जल्द निपटारे पर भी चर्चा हुई है.