ETV Bharat / state

NIT रायपुर के छात्रों का अविष्कार, मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक - raipur updated news

राजधानी के तीन छात्रों ने कॉर्न स्टार्च का उपयोग करके बायोडिग्रेडेबेल प्लास्टिक का अविष्कार किया है. यह प्लास्टिक नॉमर्ल प्लास्टिक से बिल्कुल अलग है.

biodegradable-plastic
मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:59 PM IST

रायपुर: आज का युग विज्ञान का युग है, विज्ञान और तकनीकी ने बहुत सारे आविष्कार किये है. जिसकी वजह से हमारा जीवन बहुत आसान बन गया है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एनआईटी के तीन छात्रों ने कॉर्न स्टार्च यानि मक्के के आटे का उपयोग कर नए तरह के प्लास्टिक का अविष्कार किया है. दावा किया जा रहा है कि यह प्लास्टिक 100 फीसदी नष्ट होने वाली प्लास्टिक है.

biodegradable plastic
मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक

आमतौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को नष्ट होने में 100 साल लगते हैं। वहीं, यह महज एक साल में नष्ट हो जाएगा। इसे रिसाइकिल कर प्रयोग में भी लाया जा सकता है। ऐसे में यह सिंगल यूज प्लास्टिक का भी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. रायपुर एनआईटी के निखिल वर्मा, कृष्णेंदु और निहाल पांडे ने इस प्लास्टिक का अविष्कार किया है.

NIT के छात्रों ने मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक


क्या है बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की विशेषता

  • यह नॉर्मल प्लास्टिक से बिल्कुल अलग है.
  • यह प्लास्टिक पॉल्यूशन फ्री है.
  • साथ ही इसकी लागत भी नॉर्मल प्लास्टिक से बहुत कम है
  • यह जल्द ही डिकंपोज हो जाता है

इसकी विशेषता यह भी है कि नॉर्मल प्लास्टिक को डिकंपोज होने में लगभग 100 साल का समय लग जाता है लेकिन 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक साल भर के भीतर डिकंपोज हो जाता है. 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को हम दोबारा यूज नहीं कर सकते लेकिन इस प्लास्टिक को दोबारा उपयगो मं लाया जा सकता है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के मद्देनजर भी यह प्लास्टिक कारगर साबित होगा.

रायपुर: आज का युग विज्ञान का युग है, विज्ञान और तकनीकी ने बहुत सारे आविष्कार किये है. जिसकी वजह से हमारा जीवन बहुत आसान बन गया है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एनआईटी के तीन छात्रों ने कॉर्न स्टार्च यानि मक्के के आटे का उपयोग कर नए तरह के प्लास्टिक का अविष्कार किया है. दावा किया जा रहा है कि यह प्लास्टिक 100 फीसदी नष्ट होने वाली प्लास्टिक है.

biodegradable plastic
मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक

आमतौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को नष्ट होने में 100 साल लगते हैं। वहीं, यह महज एक साल में नष्ट हो जाएगा। इसे रिसाइकिल कर प्रयोग में भी लाया जा सकता है। ऐसे में यह सिंगल यूज प्लास्टिक का भी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. रायपुर एनआईटी के निखिल वर्मा, कृष्णेंदु और निहाल पांडे ने इस प्लास्टिक का अविष्कार किया है.

NIT के छात्रों ने मक्के के आटे से बनाया प्लास्टिक


क्या है बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की विशेषता

  • यह नॉर्मल प्लास्टिक से बिल्कुल अलग है.
  • यह प्लास्टिक पॉल्यूशन फ्री है.
  • साथ ही इसकी लागत भी नॉर्मल प्लास्टिक से बहुत कम है
  • यह जल्द ही डिकंपोज हो जाता है

इसकी विशेषता यह भी है कि नॉर्मल प्लास्टिक को डिकंपोज होने में लगभग 100 साल का समय लग जाता है लेकिन 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक साल भर के भीतर डिकंपोज हो जाता है. 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को हम दोबारा यूज नहीं कर सकते लेकिन इस प्लास्टिक को दोबारा उपयगो मं लाया जा सकता है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के मद्देनजर भी यह प्लास्टिक कारगर साबित होगा.

Intro:राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान के 3 छात्रों की टीम ' रिकवरस ' कॉर्न स्टार्च का उपयोग करके 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का आविष्कार किया है। यह तीनों बच्चे एनआईटी रायपुर के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के स्टूडेंट है । टीम रिकवरस के निखिल वर्मा , कृष्णद्र और निहाल पांडे ने मिलकर आविष्कार किया है टीम मेंबर्स ने बताया कि यह अविष्कार प्रयोगशाला प्रशिक्षण पर प्रमाणित है।




Body:यह प्लास्टिक 100% बायोडिग्रेडेबल है और यह नॉर्मल प्लास्टिक से बिल्कुल अलग है यह प्लास्टिक पोलूशन फ्री है साथ ही साथ इसकी लागत भी नॉर्मल प्लास्टिक से बहुत कम है इसकी विशेषता यह है कि नॉर्मल प्लास्टिक को डीकंपोज होने में लगभग 100 साल का समय लग जाता है लेकिन 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक साल भर के भीतर डीकंपोज हो जाता है। 100% बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को हम दोबारा यूज नहीं कर सकते लेकिन यह प्लास्टिक रेयूसीबल है सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन के मद्देनजर भी यह प्लास्टिक कारगर साबित होगा।




Conclusion:टीम रिकवरस ने बताया कि अभी इस प्रोडक्ट में काफी काम करना बाकी है पर आगे जाकर इसको मार्किट में टेस्ट कर फाइनल प्रोडक्ट बनाएंगे और आगे जाकर इसको बाजार में हम उतारेंगे।

निखिल वर्मा स्टूडेंट चेक शर्ट
कृष्णद्र स्टूडेंट ब्लू शर्ट
निहाल पांडे स्टूडेंट ब्लैक शर्ट
Last Updated : Feb 3, 2020, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.