रायपुर: आरंग के अमसेना गांव में नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में जांच के बाद पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया है.
अमसेना गांव में एक लड़की (22 वर्ष) जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. उसने 5 जनवरी को खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली. जांच के दौरान मृतका के परिजनों ने उसके पति ज्योतिप्रकाश साहू और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. इस दौरान ये खुलासा हुआ कि मृतका के पति ज्योतिप्रकाश साहू और ससुराल वाले नई मोटरसाइकिल और दहेज के कई सामानों के लिए लड़की को तंग किया करते थे.
आरंग पुलिस ने मृतका के पति ज्योतिप्रकाश, सास नेमिन बाई, ससुर परसराम, जेठ पुष्पानन्द और देवर शैलेंद्र साहू के खिलाफ धारा 304(ब), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. जिन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया.