ETV Bharat / state

नंदनवन पक्षी विहार जाना है तो पढ़ लें यह नया नियम - नंदनवन में बना पक्षी विहार

भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए उन्हे नंदनवन उद्यान के पक्षी विहार में रखा गया है. ऐसे में पक्षियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पोटेशियम का घोल रखा गया है. यह घोल आम जनता के लिए रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति नंदनवन उद्यान में प्रवेश करे

नंदनवन में बना पक्षी विहार
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:47 PM IST

रायपुर : नंदनवन उद्यान अब पक्षी विहार में तब्दील होने लगा है. यहां पर एक एरिया को पक्षी विहार के नाम से बनाया गया है, जिसमें कुल 25 प्रकार के पक्षियों को रखा गया है. इनमें दस तरह के तोते, तीन प्रकार के जलीय पक्षियों का बसेरा है.

नंदनवन में बना पक्षी विहार

राजधानी में इस बार भीषण गर्मी से सभी परेशान हैं. पारा 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में पक्षियों को बचाने के लिए उनके केज में खस लगाया गया है. साथ ही फौव्वारे भी लगाए गए हैं. आस-पास के क्षेत्र में कूलर की व्यवस्था भी की गई है. इसके आलावा पक्षियों के केज में टेम्प्रेचर मीटर भी लगाए गए हैं.

पोटेशियम घोल से पैर धोकर अंदर जाने का नियम
इन दिनों ये पक्षी नंदनवन में घूमने आ रहे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोग दूर-दूर से इन्हें देखने आ रहे हैं. ऐसे में पक्षियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पोटेशियम का घोल रखा गया है. यह घोल आम जनता के लिए रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति नंदनवन उद्यान में प्रवेश करे, तो पोटेशियम के घोल से पैर धोकर ही जाए. ऐसा करने से पक्षियों में किसी तरह का इंफेक्शन न फैले.

नंदनवन को पक्षी विहार के रूप तब्दील करने की कोशिश
ज्ञात हो कि नंदनवन के सभी जानवरों को नया रायपुर स्थित जगंल सफारी में भेज दिया गया है जो कुछ बचे हुए हैं उन्हें भी जल्द ही भेज दिया जाएगा. वहीं आने वाले साल तक सभी जानवरों को जंगल सफारी भेज दिया जाएगा.

रायपुर : नंदनवन उद्यान अब पक्षी विहार में तब्दील होने लगा है. यहां पर एक एरिया को पक्षी विहार के नाम से बनाया गया है, जिसमें कुल 25 प्रकार के पक्षियों को रखा गया है. इनमें दस तरह के तोते, तीन प्रकार के जलीय पक्षियों का बसेरा है.

नंदनवन में बना पक्षी विहार

राजधानी में इस बार भीषण गर्मी से सभी परेशान हैं. पारा 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में पक्षियों को बचाने के लिए उनके केज में खस लगाया गया है. साथ ही फौव्वारे भी लगाए गए हैं. आस-पास के क्षेत्र में कूलर की व्यवस्था भी की गई है. इसके आलावा पक्षियों के केज में टेम्प्रेचर मीटर भी लगाए गए हैं.

पोटेशियम घोल से पैर धोकर अंदर जाने का नियम
इन दिनों ये पक्षी नंदनवन में घूमने आ रहे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोग दूर-दूर से इन्हें देखने आ रहे हैं. ऐसे में पक्षियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पोटेशियम का घोल रखा गया है. यह घोल आम जनता के लिए रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति नंदनवन उद्यान में प्रवेश करे, तो पोटेशियम के घोल से पैर धोकर ही जाए. ऐसा करने से पक्षियों में किसी तरह का इंफेक्शन न फैले.

नंदनवन को पक्षी विहार के रूप तब्दील करने की कोशिश
ज्ञात हो कि नंदनवन के सभी जानवरों को नया रायपुर स्थित जगंल सफारी में भेज दिया गया है जो कुछ बचे हुए हैं उन्हें भी जल्द ही भेज दिया जाएगा. वहीं आने वाले साल तक सभी जानवरों को जंगल सफारी भेज दिया जाएगा.

Intro:पंक्षी विहार में तब्दील हो रहा है नंदनवन, पक्षियों गर्मी से बचाने के लिए ये हैं तैयारी


Body:रायपुर । नंदनवन उद्यान अब पंक्षी विहार में तब्दील होने लगा है । यहां पर एक एरिया पक्षी विहार के नाम से बनाया गया है । यहां पर कुल 25 प्रकार के पक्षियों को रखा गया है । जिनमें एक्लेकट्स तोता, लव बर्ड्स जैसे तमाम प्रकार के पक्षियों को रखा गया है । यहां पर कुल 25 प्रकार के पक्षियों को रखा गया है । जिनमें 10 तरह के तोते, 3 प्रकार की जलीय पक्षी और 5 तरह के जलीय पंक्षी ।

राजधानी रायपुर में इस बार भीषण गर्मी ने सभी का जीवन अस्तव्यस्त किया । इस बार पारा 47 डिग्री तक पहुंचा । गर्मियों से पंक्षियों को बचने के लिए यहां पर उनके लिए विशेष इंतजार किये गए हैं । पक्षियों की केज पर खस लगया गया है । हर थोड़ी देर में उसे गिला भी किया जाता है । साथ ही फुव्वारे भी लगाए गए हैं । पक्षियों की केज के पास कूलर की व्यवस्था भी की गई है । साथ ही हर कुछ देर में फुव्वारे भी चलाये जाते हैं । सभी केज में टेम्प्रेचर मीटर भी लगाए गए हैं ।

पक्षी विहार में एंटर करने से पहले ही पोटेशियम का घोल रखा गया है । जो भी व्यक्ति अंदर जाना चाहता है पहले उसे पोटेशियम के पानी मे पैर डालने पड़ते हैं ताकि पक्षियों को किसी भी तरह का इंफेक्शन न हो । पक्षियों का पानी हर थोड़े देर में चेंज किया जा रहा है ।

नंदनवन में घूमने आ रहे लोगों के आकर्षण का केंद्र इन दिनों ये पक्षी ही बने हुए हैं । लोग दूर - दूर से इन्हें देखने नंदनवन आ रहे हैं ।

ज्ञात हो कि नंदनवन के सभी जानवरों को नया रायपुर स्थित जगंल सफारी में भेज दिया गया है । जो कुछ बचे हुए हैं उन्हें भी जल्द ही भेज दिया जाएगा । पूरे नन्दनवन को जल्द से जल्द पक्षी विहार के तब्दील करने की कोशिश जारी है । आने वाले साल तक सभी जानवरों को जंगल सफारी भेज दिया जाएगा ।

बाइट - विराज मुदलियार ( सहायक प्रभारी नंदनवन )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.