जांजगीर चांपा के कृषि विज्ञान केंद्र ने यह जैकेट अलसी के रेशों से बनाया है. बताया जा रहा है कि यह ऐसा जैकेट है, जो ठंड के दिनों में गर्मी का एहसास कराता है और गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करता है. यह जैकेट जल्द ही बाजार में मिलने लगेगा. राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय इंडियन हॉर्टिकल्चर कांग्रेस का आयोजन किया गया था, साथ ही वहां पर उद्यानिकी और कृषि से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे जहां पर अलसी के रेशे से बना यह जैकेट उपलब्ध था.
किसानों ने सीएम को भी दिया था गिफ्ट
इस प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जांजगीर चांपा जिले के किसानों ने उपहार स्वरूप अलसी के रेशे से बना यह जैकेट भेंट किया था. मुख्यमंत्री ने इस उपहार के बदले इन किसानों को 2000 रुपए थमा दिए और कहा कि इसमें किसानों का मेहनत लगी है.
करीब 2500 रुपए है कीमत
इस जैकेट की कीमत लगभग ढाई हजार रुपए बताई जा रही है. जिसे किसानों ने अपने हाथों से बनाया है. इसकी वजह से इसकी लागत थोड़ी ज्यादा है. किसानों का कहना है कि कुछ महीने बाद जैकेट मशीन से तैयार किए जाएंगे, जिसके बाद इसका लागत मूल्य भी कम होगा और यह बाजार में आसानी से मिल जाएगा.
और भी चीजें बनाईं
अलसी के रेशे से जांजगीर चांपा जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों ने जैकेट के अलावा खाने-पीने की कई चीजें भी बनाई. इसमें केक, बिस्किट चॉकलेट, चिक्की जैसे कई चीजें हैं, जो स्वास्थ्य और सेहत के लिए फायदेमंद भी है. अभी यह सभी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द यह बाजार में हर किसी की पहुंच में होगा.
अभी इस तरह के प्रोडक्ट किसान हाथों से तैयार कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में इन उत्पादों को मशीनों से तैयार किया जाएगा, जिससे इन उत्पादों के क्वालिटी में सुधार आएगा और किसानों को मेहनत भी कम लगेगा.