रायपुर: Godeti Salman arrested in Raipur crime news शुक्रवार को रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने देश भर में उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गोडेती सलमान है. यह आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले का रहने वाला है. अब पुलिस इसके साथी को तलाश कर रही है. रायपुर पुलिस का कहना है कि यह आरोपी नेल्लोर उठाईगिरी गिरोह का सदस्य है. pickpocketing accused Godeti Salman arrested
उठाईगिरी का मास्टरमाइंड है आरोपी: आरोपी पलक झपकते ही चोरी और उठाईगिरी की घटना को अंजाम देता था. गिरोह के सदस्यों के द्वारा अधिकतर बैंक के बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाया जाता था. रायपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 2 लाख 96 हजार रुपए और थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में 36 हजार रुपए की उठाईगिरी की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 3 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. Nellore Uthaigiri gang member arrested
ये भी पढ़ें: Durg crime news : रास्ते में नोट गिराकर लाखों की उठाईगिरी, CCTV में कैद आरोपी
कई जेलों में सजा काट चुका है आरोपी: रायपुर पुलिस ने बताया कि "आरोपी गोडेती सलमान पूर्व में महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की जेल में सजा काट चुका है. आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन और थाना तिल्दा नेवरा में धारा 379 के तहत मामला दर्ज है. इस गिरोह के सदस्यों के द्वारा दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले में भी चोरी और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है.गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों ने 9 नवंबर 2022 को मरीन ड्राइव के सामने दो लाख रुपये की उठाईगिरी की थी. इसी तरह दूसरी घटना को तिल्दा नेवरा में अंजाम दिया था.